featured देश राज्य

दिल्ली के सीएम केजरीवाल देंगे दिल्ली की जनता के सवालों का जवाब

arvind kejriwal

नई दिल्ली। आप के तीन साल पूरे होने के बाद सीएम अरविंद और कैबिनेट मिनिस्टर लोगों के सवालों जवाब देंगे। 14 फरवरी को एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सोशल मीडिया और फोन कॉल के जरिए सीएम व मिनिस्टर्स से सवाल पूछे जा सकेंगे। इस दिन सीएम व कैबिनेट मिनिस्टर दिल्ली सरकार के कामकाज के बारे में लोगों को बताएंगे और सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करेंगे। मिनिस्टर सुबह 11 से 12 बजे तक अपने-अपने विभागों के कामकाज के बारे में बताएंगे और उसके बाद 12 से 1 बजे तक लोग सवाल पूछ सकेंगे। ईमेल cmdelhi@nic.in पर सवाल भेजे जा सकते हैं। सीएम के फेसबुक अकाउंट और ट्वीटर के जरिए भी सवाल पूछे जा सकते हैं। इसके अलावा फोन नंबर 011-23348334 पर कॉल कर सीएम और किसी भी मंत्री से सवाल पूछ सकते हैं।

arvind kejriwal
arvind kejriwal

वहीं दिल्ली सरकार के एक सीनियर अधिकारी का कहना है कि पिछले तीन साल में दिल्ली सरकार ने हेल्थ, एजुकेशन क्षेत्र में बड़े काम किए हैं, जिनको देश-विदेश में सराहा गया है। इसके साथ ही इस साल सरकार ने सभी अनधिकृत कॉलोनियों में विकास कार्य पूरे किए जाने का टारगेट रखा है। इस दिन सीएम कुछ अहम घोषणाएं भी कर सकते हैं। दिल्ली सरकार ने पल्यूशन की समस्या को दूर करने के लिए भी काफी कदम उठाए हैं। पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर सरकार का खास फोकस है। इलेक्ट्रिक बसों को भी लाए जाने की तैयारी है।

Related posts

MSME यूनिट्स की स्थापना की समीक्षा पर बोले सीएम योगी रोजगाजर बढ़ाना मुख्य उद्देश्य

Shailendra Singh

बिहार: ‘साइकिल गर्ल’ ज्योति के पिता की हार्ट अटैक से मौत, गांव में पसरा सन्नाटा

pratiyush chaubey

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जवानों के साथ उत्तरकाशी में मनाई दीपावली

Samar Khan