देश राज्य

आय से अधिक संपत्ति केस: वीरभद्र के खिलाफ सुनवाई चार हफ्ते टली

Virbhadra

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने चार हफ्ते के लिए सुनवाई टाल दी है। आज सुनवाई के दौरान वीरभद्र सिंह के वकील ने जवाब देने के लिए समय की मांग की जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें चार हफ्ते में जवाब देने का निर्देश दिया। पिछले 4 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने वीरभद्र सिंह और हिमाचल प्रदेश सरकार को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया था। लेकिन सोमवार को वीरभद्र सिंह की तरफ से जवाब देने के लिए समय की मांग की गई।

Virbhadra
Virbhadra

बता दें कि 8 दिसंबर 2017 को इस मामले पर जस्टिस एएम खानविलकर ने खुद को सुनवाई से अलग कर लिया था। सीबीआई ने दिल्ली हाईकोर्ट के कुछ बिंदुओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि सीबीआई को जांच से पहले राज्य सरकार से अनुमति लेनी चाहिए थी। सीबीआई का कहना है कि जब आय से अधिक मामले की जांच शुरू हुई थी उस वक्त वीरभद्र सिंह केंद्र सरकार में मंत्री थे। जांच के दौरान वह हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री बने।

Related posts

कैलाश मानसरोवर यात्रा पर गए यात्रियों ने राष्ट्रभक्ति और सामाजिक सरोकार का दिया संदेश

Rani Naqvi

अग्निपथ योजना की नोटिफिकेशन जारी, आर्मी ने इन पदों पर निकाली भर्ती, 24 जून से एयर फोर्स में रजिस्ट्रेशन

Rahul

मोहन भागवत ने केरल के स्कूल में किया ध्वजारोहण

Vijay Shrer