Breaking News featured देश राज्य

मेघालय चुनाव: स्वीडन, अर्जेंटीना, इटली और इंडोनेशिया करेगा मतदान

meghalaya मेघालय चुनाव: स्वीडन, अर्जेंटीना, इटली और इंडोनेशिया करेगा मतदान

शिलांग। अगामी मेघालय विधानसभा चुनाव में इस बार इटली,अर्जेंटीन, स्वीडन और इंडोनेशिया के मतदाता भी अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। 27 फरवरी को होने वाले मेघालय चुनाव में ये आकड़ा चौकाने वाला है कि आखिरी भारत के एक राज्य में इन चारों देशों के नागारिक अपने मतों का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं। दरअसल मेघालय के पूर्वी हिल्स जिले की शोला विधानसभा के अंतर्गत उमनीयू तमाप गांव में इटली,अर्जेंटीना, स्वीडन और इंडोनेशियाई नाम के मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज है। meghalaya मेघालय चुनाव: स्वीडन, अर्जेंटीना, इटली और इंडोनेशिया करेगा मतदान

इतना ही नहीं, इस बार के मतदान में प्रोमिसलैंड और हॉलैंड डकार नाम की बहनें और उनकी पड़ोसी यरूशलम खिइवटम भी मतदान करेंगी। जिला चुनाव प्रमुख  प्रीमियर सिंह ने कहा कि कई अजूबे नामों को सुनकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी लेकिन एक छोटे से गांव में ऐसे सैकड़ों नाम हैं जिन्हें सुनकर लोग हंसने लगते हैं।  करीब 50 प्रतिशत ग्रामीणों को ऐसी अंग्रेजी का बहुत शौक है, जो सुनने में लयबद्ध और सुंदर लगते हैं लेकिन उनका मतलब पता नहीं होता है। भारत-बांग्लादेश के करीब स्थित इलाके में 850 पुरुष और 916 से अधिक महिला मतदाता हैं और मतदाताओं की सूची में दर्ज विशिष्ट नामों की एक रिकॉर्ड संख्या है।

Related posts

चीन के नए नीति-निर्देशों से भारत-चीन के रिश्ते सुधरने की उम्मीद: भारत

Breaking News

लखनऊ: महापौर ने ‘द ग्रैंड डॉक्टर पुस्तक’ का विमोचन किया, कहा बिना महिलाओं के देश आगे नहीं बढ़ सकता

Shailendra Singh

जितनी खूबसूरत चेहरा उतनी ही खतरनाक है भूरी लेडी डॉन, खुले आम हवा में लहराती है तलवार

Rani Naqvi