हेल्थ

अमेरिका में ई-बुक्स से अधिक मुद्रित किताबें पढ़ते हैं लोग

books अमेरिका में ई-बुक्स से अधिक मुद्रित किताबें पढ़ते हैं लोग

वाशिंगटन। इंटरनेट के जमाने में एक क्लिक पर ही लोगों के सामने किताबों की दुनिया खुल जाती है। इसके बावजूद अमेरिका में लोग ई-बुक्स से ज्यादा मुद्रित किताबों में अधिक दिलचस्पी रखते हैं। अमेरिका के पियू रिसर्च सेंटर के अध्ययन से सामने आया है कि डिजिटल उपकरणों पर किताबों की सामग्री आसानी से उपलब्ध होने के बावजूद अधिकांश अमेरिकियों के बीच किताबों के डिजिटल रूप से ज्यादा मुद्रित पुस्तकें लोकप्रिय हैं।

books

इस माह की शुरुआत में जारी एक सर्वेक्षण से पता चला है कि पिछले 12 महीनों में 73 प्रतिशत अमेरिकियों ने किताबें पढ़ी हैं। पाठकों द्वारा डिजिटल बुक्स की बजाय मुद्रित किताबों को तरजीह देने की संभावना अधिक है। सर्वेक्षण के मुताबिक, पिछले वर्ष 65 प्रतिशत अमेरिकियों ने मुद्रित पुस्तक पढ़ी थी। यह संख्या ई-बुक पढ़ने वालों की संख्या से दोगुनी थी।

 

Related posts

सर्दियों में वजन कम करना है तो पियें ये सूप, मिलेगा फ़ायदा

Rahul

बढ़ते शुगर को करना चाहते हैं कंट्रोल तो आज ही इन सब्जियों को डाइट में करें शामिल

Rahul

हींग में हैं अनेक लाभकारी गुण जानने के लिए पढ़ें ये खबर

piyush shukla