राजस्थान

डीग को पर्यटन केंद्र के रुप में विकसित करेगी केंद्र सरकार

Mahesh Sharma 01 डीग को पर्यटन केंद्र के रुप में विकसित करेगी केंद्र सरकार

डीग/भरतपुर। केन्द्रीय पर्यटन मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि डीग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का पर्यटन स्तर बनाने के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे और इसके लिए पैसे की कोई कमी नहीं रहेगी।

Mahesh Sharma 01

केन्द्र सरकार यहां ऐतिहासिक जलमहल और किले के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाएगी तथा जल्द ही इस दिशा में अच्छे परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने इस दिशा में होने वाले कार्यों के बारे भी चर्चा की तथा कहा कि ऐतिहासिक नगरी को विश्व पर्यटन के रूप में विकसित करने की दिशा में योजना बनाई जाएगी। मंगलवार को डॉ. महेश शर्मा और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव रामलाल के डीग आगमन पर उनका यहां आयेाजित समारोह में अभिनंदन किया गया।

समारोह में बोलते पर्यटन मंत्री डा. शर्मा ने कहा कि पर्यटन क्षेत्र में डीग बनेगा सबसे बड़ा पर्यटन क्षेत्र, जलमहलों और किले के विकास के लिए पैसे की कमी नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि कृष्णा योजना के तहत 175 करोड़ से ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग का सौन्दर्यीकरण कराया जाएगा और ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग को विकसित करने के साथ ही यहां आवश्यक जनसुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

Related posts

राजस्थान:  नदी में डूबने से एक ही परिवार के 5 युवकों की मौत, 3 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

Saurabh

वसुंधरा सरकार बदमाशों पर शिकंजा कसने में नाकाम,आबकारी अधिकारी की चाकुओं से गोद कर की गई हत्या

rituraj

राजस्थान : शहर में शीतलहर की चेतावनी, 12 शहरों में अलर्ट जारी

Rahul