Breaking News featured दुनिया

मेरी नजरबंदी के लिए मोदी नहीं बल्कि पाकिस्तान जिम्मेदार: हाफिज

54c4659fedd61 मेरी नजरबंदी के लिए मोदी नहीं बल्कि पाकिस्तान जिम्मेदार: हाफिज

इस्लामाबाद। जमात उद दावा का सरगना हाफिज़ सईद ने कहा है कि उसकी गिरफ्तारी के लिये पाकिस्तान की सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उसका कहना है कि पाक सरकार नहीं चाहती कि वो कश्मीर का मुद्दा उठाए। इससे पहले हाफिज ने कहा था कि उसकी गिरफ्तारी के लिये अमेरिका और भारत जिम्मेदार हैं। उसका कहना था कि पाकिस्तान की सरकार पर दोनों देशों की तरफ से उसे गिर्फातार करने के लिये दबाव बनाया गया है।54c4659fedd61 मेरी नजरबंदी के लिए मोदी नहीं बल्कि पाकिस्तान जिम्मेदार: हाफिज

हाफिज ने एक कार्यक्रम में भाषण देने के दौरान कहा,  ये मोदी सरकार नहीं थी… लेकिन हमारी अपनी पाकिस्तान की सरकार ने मुझे 10 महीने के लिये गिरफ्तार किया था। पाकिस्तानी सरकार मुझे कश्मीर का मुद्दा उठाने से रोकना चाहती है।सईद को नवंबर में नज़रबंदी से रिहा किया गया था, जिस पर भारत ने कड़ी आपत्ति दर्ज़ की थी और अमेरिका भी लगातार उसे फिर गिरफ्तार करने का दबाव बना रहा है। मुंबई हमलों का जिम्मेदार हाफिज ने कहा कि पाकिस्तान सरकार को कश्मीरी आवाम की आवाज को अनसुना नहीं करना चाहिये।

उसने कहा कि मैं ये समझ पाने में असमर्थ हूं कि इस्लामाबाद कश्मीर के लोगों के बलिदान की अनदेखी कर रहा है। प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी को अपने कैबिनेट के कम से कम 5 मंत्रियों के साथ संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय के बाहर 5 फरवरी को कश्मीरी आवाम के समर्थन में धरना देना चाहिये। हाफिज़ सईद लश्कर ए तोयबा का संस्थापक है और उस पर 1 करोड़ अमेरिकी डॉलर का ईनाम रखा गया है। उसने पाकिस्तानी मीडिया की आलोचना करते हुए कहा कि वो भारत की भाषा बोल रहे हैं। सईद को पाकिस्तान की सरकार ने 24 नवंबर को रिहा कर दिया था. जिससे भारत की कोशिशों को झटका लगा था।

Related posts

एविन एन्फलूएंजा, जापान में एविन एन्फलूएंजा नामक बर्ड फ्लू के चलते 77 हज़ार मुर्गियों को मारने का आदेश

Aman Sharma

फतेहपुर में पहले दिन 2750 मतदानकर्मियों को किया गया प्रशिक्षित

Shailendra Singh

बेटे अखिलेश ने किया था विरोध, पिता मुलायम सिंह ने लगवाई वैक्‍सीन की पहली डोज

Shailendra Singh