Breaking News featured बिहार राज्य

सीवान में बड़ा हादसा, ट्रेन से कटकर चार लोगों की मौत

siwanjnsb सीवान में बड़ा हादसा, ट्रेन से कटकर चार लोगों की मौत

सीवान। रेलवे प्रशासन के बार-बार कहने के बावजूद भी लोग पटरियों को पार करने के लिए सबवे के बजाए सीधा पटरी पार करने की कोशिश करते हैं और अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं। ताजा मामला बिहार के सीवान जिले के कचहरी स्टेशन का है। जहां पर दाहा नदी के पुल पर पटरी क्रोस करने के चलते चार लोगों की कटकर मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक सभी मृतक गोपालगंज जिले के कुचायपोट थाना क्षेत्र के हसना गांव के रहने वाले थे। वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है और घटना का कारण घने कोहरे को बताया जा रहा है।siwanjnsb सीवान में बड़ा हादसा, ट्रेन से कटकर चार लोगों की मौत

सीवान पुलिस के मुताबिक सीवान के करबला मजार से आज सुबह कुछ लोग कचहरी स्टेशन जा रहे थे। इसी दौरान रेल लाइन पार करते समय तेज रफ्तार ट्रेन ने चार लोगों को मौत की नींद सुला दिया। बताया जा रहा है कि इन लोगों को घने कोहरे के चलते ट्रेन नहीं दिखाई दी और उसकी चपेट में आने से इनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। घटना के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर चीख-पुकार मची हुई है। माना जा रहा है कि घने कोहरे की वजह से लोग आ रही ट्रेन को नहीं देख पाए और इस दुर्घटना में चार लोगों की ट्रेन से कटकर जान चली गई।

मृतकों के नाम इस प्रकार हैं-

खुशबू निशा-40 वर्ष, पति एेनुल्लाह अंसारी, थाना-कुचायकोट, जिला-गोपालगंज

असलम बेग मुस्तकीम, 40 वर्ष, गोपालगंज

खतमुलानिशा, उ्म्र-50 वर्ष, इन्दरवा, गोपालगंज

सरस्वती देवी, हसनाचक, थाना-कुचायकोट, जिला-गोपालगंज

 

Related posts

बुगती आतंकवादी है, भारत उसे शरण न दे : मुशर्रफ

shipra saxena

जाकिर की एनजीओ का दावा, राजीव गांधी फाउंडेशन को दिए 50 लाख रुपए

shipra saxena

इन राज्यों में ‘आंधी बारिश’ का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

mohini kushwaha