Breaking News featured दुनिया

बुगती आतंकवादी है, भारत उसे शरण न दे : मुशर्रफ

bugti 2 बुगती आतंकवादी है, भारत उसे शरण न दे : मुशर्रफ

दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने कहा है कि बलूच नेता ब्रह्मदाग बुगती एक आतंकवादी है और भारत उसे शरण न दे। मुशर्रफ ने भारत पर आतंकवाद के मामले में दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया। जनरल (सेवानिवृत्त) मुशर्रफ की टिप्पणी उन खबरों के बाद आई है, जिसमें कहा गया है कि बुगती ने औपचारिक रूप से भारत में राजनीतिक शरण मांगी है और नई दिल्ली उन्हें शरण देने को इच्छुक है।

bugti

मुशर्रफ ने एक सामाचार चैनल से कहा, वह (बुगती) एक आतंकवादी है। भारत को उसे शरण नहीं देना चाहिए।पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ ने आतंकवाद के मामले में भारत पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, आप (भारत) नहीं कह सकते कि आपका आतंकवादी एक आतंकवादी है, लेकिन हमारा आतंकवादी एक आतंकवादी नहीं है।

मुशर्रफ ने रविवार को उड़ी में हुए हमले में पाकिस्तानी सेना की किसी भूमिका से इंकार किया और पाकिस्तान पर किसी सैन्य हमले की स्थिति में भयानक परिणामों की चेतावनी दी। उन्होंने कहा, आप जो करेंगे (यदि भारतीय सेना हमला करती है), उसके लिए आप (भारत) को भी उसका सामना करने को तैयार रहना चाहिए।

Related posts

श्रीनगर में कर्फ्यू नहीं, दक्षिण कश्मीर में जारी

bharatkhabar

मेरठ- तजपुरा मे 35 वर्षीय किसान की गोली मारकर हत्या, गांव के ही दो युवकों पर हत्या का संदेह

Breaking News

मृतक अधिवक्ताओं के आश्रितों के लिए आगे आया बार एसोसिएशन, देगा ये सहायता

Aditya Mishra