धर्म

हनुमान चालीसा के पाठ से मिलेगी बजरंग बली की विशेष कृपा

hanum chalisha ke path se mile gi shaktti हनुमान चालीसा के पाठ से मिलेगी बजरंग बली की विशेष कृपा

नई दिल्ली। मंगलवार का दिन हनुमान जी के लिए बहुत खास होता है। हनुमान जी की विशेष कृपा पानी हो तो हनुमान चलीसा का पाठ करना बहुत ही अच्छा होता है।हिंदू धर्म में हनुमान चालीसा का बहुत ही महत्व है। हनुमान चालीसा एक ऐसी रचना है, जो हनुमान जी चरित्र की विशेषताओं के माध्यम से व्यक्ति को उसके अंदर विद्यमान गुणों का बोध कराती है। इसके पाठ और मनन करने से बल बुद्धि जागृत होती है।

 

hanum chalisha ke path se mile gi shaktti हनुमान चालीसा के पाठ से मिलेगी बजरंग बली की विशेष कृपा

हनुमान चालीसा का पाठ करन से व्यक्ति अपने अंदर शक्ति भक्ति और कर्तव्यों का आंकलन कर सकता है।हिंदू धर्म में हनुमान चालीसा का महत्व बहुत अधिक है।ऐसा माना जाता है कि हनुमान चालीसा में भगवान हनुमान के जीवन का सार छुपा है।अगर किसी व्यक्ति पर शनि का संकट छाया है तो उस व्यक्ति का हनुमान चालीसा पढ़ना चाहिए। इससे जीवन में शांति आती है।

अगर किसी व्यक्ति को बुरी शक्तियां परेशान करती हैं तो चालीसा पढ़ने से उनसे मुक्ति मिल जाती है।कोई भी अपराध करने पर अगर आप ग्लानि महसूस करते हैं और क्षमा मांगना चाहते है तो चालीसा का पाठ करें।भगवान गणेश की तरह हनुमान जी भी कष्ट हरते हैं। ऐसे में हनुमान चालीसा का पाठ करने से भी लाभ मिलता है।

Related posts

22 मार्च 2022 का राशिफल: आर्थिक और करियर की दृष्टि से इन राशियों के लिए आज का दिन बेहतर, जानें आज का राशिफल

Neetu Rajbhar

हनुमान जी की पूजा ऐसे करें तो दूर होगी रोजगार, व्यवसाय, परिवार की बाधा

Trinath Mishra

गजच्छाया योग में करें श्राद्ध तो मिलेगा अनन्त गुना लाभ

Trinath Mishra