Breaking News featured देश धर्म

हनुमान जी की पूजा ऐसे करें तो दूर होगी रोजगार, व्यवसाय, परिवार की बाधा

hanuman ji हनुमान जी की पूजा ऐसे करें तो दूर होगी रोजगार, व्यवसाय, परिवार की बाधा
  • धार्मिक डेस्क || भारत खबर

पवन पुत्र हनुमान जी की कृपा जिसके जीवन में हो जाए तो उसका जीवन धन-धान्य से परिपूर्ण हो जाता है, कहते हैं कि कलयुग में सबसे जल्दी अगर कोई देवता प्रसन्न होते हैं तो वह है बजरंगबली प्रभु श्री हनुमान जी। 

अंजनी लाल के भक्तों के लिए यहां कुछ विशेष युक्तियां बताई जा रही हैं जिनको करके वह अपनी मन मांगी मुराद को पूरी कर सकते हैं और अपनी ही नहीं बल्कि दूसरों के भी जीवन में खुशियां लाने में सक्षम हो सकते हैं। हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना अपने मन की मुराद के अनुसार ही करें विधि विधान से पूजा पाठ करें। घर में उत्तरमुखी और दक्षिणमुखी हनुमानजी की पूजा करनी चाह‍िए।

व्यवसाय में है नुकसान तो आजमायें हनुमान जी की पूजा के ये विकल्प

अगर आपके व्यवसायिक नुकसान हो रहा है नौकरी पर संकट है या किसी तरह की तरक्की नहीं हो पा रही है तो सफेद रंग के हनुमान जी की पूजा करें इससे आपके जीवन में तमाम तरक्की के रास्ते खुल जाएंगे बिजनेस की रुकावटें दूर हो जाएंगे जिस घर में हनुमान जी की मूर्ति की पूजा की जाती है वहां के सदस्यों के जीवन में किसी तरह की समस्या उत्पन्न ही नहीं हो पाती। इसके अलावा हनुमान भगवान श्री राम की सेवा में लीन हनुमान जी की मूर्ति घर में रखने से भी किसी चीज की कमी नहीं होती। 

विशेष मुराद पूरी करनी है तो ऐसे करें पूजा

अगर आप अपने जीवन की किसी विशेष मुराद को पूरा करने के लिए पवन पुत्र की पूजा कर रहे हैं तो उनके विभिन्न मुद्राओं वाली मूर्तियों का पूजन करना आपके जीवन में अत्यंत सुखदाई होगा। सुबह शाम हनुमान जी के सामने दीपक जलाएं और मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना करें। ऐसा 41 मंगलवार और शनिवार तक करने से आपकी मनोकामना जरूर पूरी होगी। 

hanuman ji2 हनुमान जी की पूजा ऐसे करें तो दूर होगी रोजगार, व्यवसाय, परिवार की बाधा

घर के सदस्यों में अगर प्रेम नहीं है तो यह करें

अगर आपके घर के भाई-बहन माता-पिता अथवा आपके घर के किसी सदस्य में आपसी विवाद रहता है या मनमुटाव रहता है तो इसके लिए आप श्री राम माता जानकी और लक्ष्मण जी की पूजा करते हुए प्रभु श्री राम की मूर्ति अथवा फोटो का इस्तेमाल कर उनकी पूजा करें। इससे घर के सदस्यों के बीच उत्पन्न कला जड़ से खत्म हो जाती है। घर में सूर्य की उपासना करते हुए हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है अगर आपके जीवन में कोई भी अधूरा कार्य छोटा रह गया है तो वह खुद-ब-खुद पूरा होने की ओर अग्रसर रहता है।

संशय की जगह मन में नहीं होगी तो सफल होगी हनुमान जी की पूजा

तो साथियों मुझे उम्मीद है कि यह छोटी-छोटी युक्तियों को आजमा कर आप प्रभु श्रीराम की कृपा और प्रभु श्री हनुमान की कृपा अपने जीवन में प्राप्त कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहे कि इन सभी कार्यों को करने से पहले आपके मन में इसके परिणाम को लेकर कोई संशय नहीं आना चाहिए। धर्म एक ऐसी क्रिया है जिसके नाव पर सवार होकर बड़े से बड़े संकट को पार किया जा सकता है।  और अंजनी लाल की कृपा बरसाने हो तो हमें अपने मन में विशेष श्रद्धा भाव से प्रभु हनुमान की पूजा अर्चना करने चाहिए।

 

Related posts

सीएम बादल के सभा में विरोध प्रदर्शन, लोगों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे

Rahul srivastava

जिलाधिकारी ने दिए मुहर्रिर पर FIR दर्ज करने के आदेश, जानें क्या है पूरा मामला

Aman Sharma

कोविड प्रोटोकॉल ना मानने को लेकर पीएम मोदी ने जताई चिंता, कही ये बड़ी बात…

pratiyush chaubey