Breaking News featured राज्य

मेवाणी ने किया आह्वान, चड्डी धारियों को हराने के लिए सभी पार्टियां हो एकजूट

chadhhidhariyon ko harane ke liye ho ek मेवाणी ने किया आह्वान, चड्डी धारियों को हराने के लिए सभी पार्टियां हो एकजूट

अहमदाबाद। गुजरात के वडगाम में निर्दलीय विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने एक बार फिर बीजेपी और आरएसएस पर हमला बोला है। मेवाणी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले आह्वान करते हुए कहा कि वहां बीजेपी को रोकने के लिए सभी गैर बीजेपी पार्टियों को एकजुट होना होगा। सोमवार को दिवंगत पत्रकार गौरी लंकेश की जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि राज्य में चड्डी धारियों को हराने के लिए मुख्य राजनीतिक दलों को एक साथ आना होगा क्योंकि लोकतंत्र की रक्षा के लिए हम वैचारिक शुद्धता में नहीं फंस सकते। chadhhidhariyon ko harane ke liye ho ek मेवाणी ने किया आह्वान, चड्डी धारियों को हराने के लिए सभी पार्टियां हो एकजूट

मेवाणी ने कहा कि हमें इन ताकतों को हराने के लिए सभी समान विचारधारा वाले समूहों के साथ आना होगा। अपने संबोधन में मेवानी ने आगे कहा कि अप्रैल में दो सप्ताह के लिए वे कर्नाटक में रहेंगे और सूबे के बीस फीसदी दलितों से कहेंगे कि बीजेपी को अपना वोट ना दें। बता दें कि गोरी लंकेश की जयंती में जिग्नेश मेवानी के साथ लंकेश की फिल्मकार बहन कविता लंकेश, मशहूर एक्टर प्रकाश राज, इरोम शर्मिला, कर्नाटक के फ्रीडम फाइटर एचएस डेरोस्वामी और तीस्ता सीतलवाड़ पहुंची थीं।

Related posts

Asian Games Hangzhou 2023: फाइनल में गोल्ड से चूके दिव्या-सरबजोत, शूटिंग में भारत के हाथ आया सिल्वर

Rahul

ईवीएम मुद्दे पर 12 मई को सर्वदलीय बैठक करेगा चुनाव आयोग

kumari ashu

कश्मीर घाटी में 5वें दिन भी कर्फ्यू जारी

bharatkhabar