देश दुनिया राज्य

टाटा मुंबई अंतर्राष्ट्रीय मैराथन में देश-विदेश के नामी धावकों ने लिया हिस्सा

tata mumbai international marathon

मुंबई। प्रोकॉम इंटरनेशनल के तत्वावधान में रविवार की सुबह टाटा मुंबई अंतर्राष्ट्रीय मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें देश-विदेश के नामी धावकों ने हिस्सा लिया। इस मैराथन में पांच तरह की प्रतियोगिता सम्मिलित थी। अर्ध मैराथन में सेना के धावक प्रदीपकुमार सिंह चौधरी विजेता बने हैं। गौरतलब है कि टाटा मुंबई अंतर्राष्ट्रीय मैराथन का आयोजन रविवार को मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के समीप से सुबह 5 बजकर 40 मिनट पर किया गया, वहीं पर अर्ध मैराथन की शुरुआत वरली के सीफेस के समीप सिथत वरली डेयरी के सामने से शुरू हुई।

tata mumbai international marathon
tata mumbai international marathon

बता दें कि इस मैराथन में हौशी धावक मैराथन (अमेच्योर फुल मैराथन) और एलिट मैराथन नामक दो प्रतियोगिताएं महत्वपूर्ण थीं। इन्हीं दोनों को जोड़कर अर्ध मैराथन, दस किलोमीटर की दौड़, वरिष्ठ सिटीजन्स दौड़, व्हीलचेयर रन और ड्रीम रन का समावेश रविवार को हुई मैराथन प्रतियोगिता में शामिल थी। अर्ध मैराथन में सेना के धावक प्रदीप कुमार सिंह चौधरी विजेता बने हैं। दूसरा स्थान शंकरपाल थापा को तो तीसरा स्थान दीपक कुंभारन को मिला है। तीसरा स्थान पाने वाले कुंभारन कोल्हापुर, महाराष्ट्र के मूल निवासी हैं। महिला अर्ध मैराथन में नाशिक की संजीवनी जाधव को पहला और मोनिका आथरे को दूसरा स्थान मिला है।

Related posts

DRI ने 43 करोड़ का सोना तस्करी करते 8 लोगों को पकड़ा

Samar Khan

कोरोना के खिलाफ मजबूत हथियार बनी ये रणनीति

sushil kumar

गुजरात सरकार का बड़ा फैसला, यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए कमेटी बनाने की घोषणा, रिटायर्ड जज होंगे अध्यक्ष

Rahul