लाइफस्टाइल

सिर्फ सब्जी नहीं बल्कि चेहरे की खूबसूरती के लिए भी फायदेमंद है टमाटर

tamatar सिर्फ सब्जी नहीं बल्कि चेहरे की खूबसूरती के लिए भी फायदेमंद है टमाटर

नई दिल्ली। किचन में रखा टमाटर ना सिर्फ आपके खाने के स्वाद को बढ़ाता है बल्कि सलाद के रुप में आपकी सेहत भी अच्छी करता है।गुणों से भरा टमाटर आपके चेहरे की खूबसूरती भी बढ़ाता है।इसका सही तरीके से इस्तेमाल आपकी स्किन को ग्लोइंग और जवां बनाए रख सकता है।

 

tamatar सिर्फ सब्जी नहीं बल्कि चेहरे की खूबसूरती के लिए भी फायदेमंद है टमाटर

अगर आपका चेहरा धूप की तेज़ किरणों से काला पड़ जाए तो टमाटर चेहरे पर रगड़ें. इसके लिए टमाटर की एक स्लाइस लें और इसे चेहरे पर हफ्ते में तीन से चार बार रगड़ें। आपकी टैनिंग पूरी तरीके से खत्म हो जाएगी।

टमाटर आपके चेहरे का कील-मुंहासे दूर करता है।इसको रोजाना चेहरे पर लगाने से एक्ने की समस्या खत्म हो जाती है।बालों में अगर डैंड्रफ की समस्या हो तो टमाटार आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगा।बालों मेंटमाटर लगाने से आपके बाल शाइनी हो जाते हैं।

Related posts

करवाचौथ 2018- दिखना चाहती हैं सबसे अलग तो जरुर पहने ये ड्रेस, जो देगी स्टाइलिश लुक

mohini kushwaha

उम्र के साथ मानव दिमाग होता जाता है सुस्त

rituraj

मानसून वेडिंग के लिए परफेक्ट है ये डिजाइनर लहंगा, जरुर करें ट्राई

mohini kushwaha