featured Breaking News देश राज्य

गुजरात के मर्चेंट नेवी के तेल टैंकर में लगी आग, 2 क्रू मेंबर जख्मी

tel गुजरात के मर्चेंट नेवी के तेल टैंकर में लगी आग, 2 क्रू मेंबर जख्मी

नई दिल्ली। गुजरात को तट के पास मर्चेंट नेवी के एक तेल टैंकर में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया।इस हादसे में दो क्रू मेंबर घायल हो गए वहीं 26 क्रू मेंबर को बचाया गया है।इस ऑल टैंकर का नाम एमटी गणेस बताया जा रहा है।

tel गुजरात के मर्चेंट नेवी के तेल टैंकर में लगी आग, 2 क्रू मेंबर जख्मी

इस ऑयल टैंकर में कांधला पोर्ट से 15 नॉटिकल मील दूर आग लग गई थी।तेल रिसाव से बचाने के लिए टैंकर को सुरक्षित जगह ले जाया गया है।टैंकर में 30,000 टन हाई-स्पीड डीजल है।बताया जा रहा है कि आग करीब शाम 6 बजे के आस पास लगी।

आग लगने के बाद क्रू मेंबर में कोहराम मच गया, लेकिन भारतीय तटरक्षक ने तत्परता दिखाते हुए 26 मेंबर को बचा लिया। दो लोग जलने की वजह से घायल हो गए। रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया था कि भारतीय तटरक्षक की इंटरसेप्टर बोट-सी-403 मौके पर पहुंचा दी गई और समुद्री सुरक्षा एजंसी की प्रदूषण नियंत्रण टीम को सक्रिय कर दिया गया है।

Related posts

भारत में ई-काॅमर्स प्लेटफाॅर्म ऑपरेट करने वाली विदेशी कंपनियों के लिए ये नया नियम लागू, जरूरी होंगी ये चीजें

Trinath Mishra

सीएम रावत के निर्देश पर  कोरोना वायरस से निपटने के लिए एसडीआरएफ मदद से 85 करोङ रूपए जारी किए गए 

Rani Naqvi

सुप्रीम कोर्ट से मिली NEET को हरी झंडी, 26 जून से पहले घोषित हो सकता हैं रिजल्ट

Srishti vishwakarma