featured देश

सुप्रीम कोर्ट से मिली NEET को हरी झंडी, 26 जून से पहले घोषित हो सकता हैं रिजल्ट

railway station 2 सुप्रीम कोर्ट से मिली NEET को हरी झंडी, 26 जून से पहले घोषित हो सकता हैं रिजल्ट

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने CBSE को दो हफ्ते में NEET का रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया है। ऐसे में 26 जून से पहले आ जाएगा NEET का रिजल्ट। NEET के परीक्षा रिजल्ट पर लगी रोक को सुप्रीम कोर्ट ने हटा दिया हैं और मद्रास हाइकोर्ट के फैंसले पर रोक लगा दिया हैं।

railway station 2 सुप्रीम कोर्ट से मिली NEET को हरी झंडी, 26 जून से पहले घोषित हो सकता हैं रिजल्ट

गौरतलब हैं कि मद्रास हाइकोर्ट के मदुरै बेंच ने 8 जून को नीट के नतीजे जारी करने पर रोक लगा दी थी नीट रिजल्ट पर रोक लगा दी थी नीट रिजल्ट पर रोक का मामला करीब 12 लाख अभ्यार्थियों के भविष्य से जुड़ा हैं करीब साढे दस लाख छात्रों ने हिन्दी या अग्रेंजी भाषा में परीक्षा दी थी सवा डेढ लाख छात्रों आठ क्षेत्रीय भाषाओं में परीक्षा में बैठे थे।

CBSE ने शुक्रवार को देश में एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नीट 2017 परीक्षा के नतीजों को प्रकाशित करने पर रोक के मद्रास उच्च न्यायलय के आदेश पर तत्काल रोक लगाने की उच्चतम न्यायालय से गुहार लगाई हैं उच्च न्यायालय ने 24 मई को कई याचिकाओं पर नीट परिणाम के प्रकाशन पर अंतरिम रोक लगाई थी। आरोप लगाया गया था कि परीक्षा में इक जैसे प्रश्न पत्र नहीं दिया गया और अग्रेंजी तथा तमिल भाषाओं के प्रश्नपत्रों में बहुत अंतर हैं।

क्या हैं नीट
NEET एक प्रसिद्ध राष्ट्रीय स्तर मेडिकल प्रवेश परीक्षा हैं जिसे केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित किया जाता हैं इस परीक्षा के माध्यम से छात्रों को एमबीबीएस और बीडीएस पाठयक्रम में प्रवेश दिया जाता हैं। NEET का पहली बार आयोजन 2013 में किया गया था पर अगले साल से इसकी जगह एआईपीएमटी ने ले ली थी। NEET ने 2016 से राज्य के सभी राज्य स्तर पर मेडिकल प्रवेश परीक्षा को हटा कर अपनी वापसी की हैं।

Related posts

केरल ने बढ़ाई देश की चिंता, 24 घंटों में कोरोना के 20,487 नए मामले आए सामने

Neetu Rajbhar

मध्य प्रदेश के कई स्थानों पर दशहरे पर दशानन की होती है पूजा, प्रतिमा के सामने घूंघट में रहती है महिलाएं

Neetu Rajbhar

कौन होगा उत्तराखंड का मुख्यमंत्री ?, सीएम की रेस में ये नाम हैं शामिल, इस दिन हो सकती है घोषणा

Rahul