खेल

ऑस्ट्रेलियन ओपन: शारापोवा ने जीत के साथ की शुरूआत

australian open sharapova

मेलबर्न। पांच बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन रूस की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में जीत के साथ अपने अभियान की शुरूआत की है। शारापोवा ने पहले दौर में मंगलवार को जर्मनी की टटजाना मारिया को 1 घंटे 18 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे सेटों में 6-1, 6-4 से शिकस्त दी।

australian open sharapova
australian open sharapova

बता दें कि दूसरे दौर में शारापोवा का सामना लातविया की अनास्‍टासिजा सेवास्‍टोवा और उज़्बेकिस्तान की वरवरा लेपचेंको के बीच होने वाले मैच की विजेता से होगा। इसके साथ ही शारापोवा ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले दौर में 48वीं जीत दर्ज की। इस प्रतियोगिता में वह केवल तीन बार ही पहले दौर में हारीं हैं। डोपिंग के कारण 15 महीने के प्रतिबंध के बाद पेशेवर टेनिस में वापस लौंटी शारापोवा ने आखिरी बार वर्ष 2016 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लिया था।

Related posts

लगातार खराब प्रदर्शन के चलते SCB ने बदला श्रीलंकाई टीम का कप्तान, परेरा को दी जिम्मेदारी

Breaking News

भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी-20 का दूसरा मैच आज, सीरीज जीतने के लिए उतरेगी टीम

Breaking News

जीत की लय बरकार रखने के लिए पंजाब और हैदराबाद में होगा मुकाबला

lucknow bureua