ऋषिकेश। आजादी के छह दशक बीत जाने के बाद ग्रामवासियों और विभिन्न संगठनों से जुड़े महानुभावों के बहुमूल्य सहयोग से स्वैछिक श्रमदान से चार किलोमीटर की सड़क बनकर तैयार हो गई। सरकार को आइना दिखाती इस सड़क का शुभारंभ सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया।

बता दें कि मंगलवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, यमकेश्वर विधायक ऋतु भूषण, ज्वालापुर के विधायक सुरेश राठौर और भाजपा जिलाध्यक्ष पौड़ी गढ़वाल शैलेन्द्र बिष्ट ने ग्राम सकनियूल से मुणगांव तक लगभग चार किलोमीटर मोटर मार्ग का संयुक्त रूप से शुभारंभ किया। यह सड़क समाजसेवी आरती गौड की पहल पर बनी है। सोमवार को “समर्पण मार्ग” को पीडब्ल्यूडी को सुपुर्द किया और आने वाले समय में उपरोक्त मोटर मार्ग की सम्पूर्ण देखरेख प्रशासन द्वारा किए जाने के आदेश दिए।