Breaking News खेल

भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी-20 का दूसरा मैच आज, सीरीज जीतने के लिए उतरेगी टीम

south africa world india 2015 icc cricket b8670d70 3f03 11e7 b7e5 3de2b6485255 भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी-20 का दूसरा मैच आज, सीरीज जीतने के लिए उतरेगी टीम

राजकोट। न्यूजीलैंड के साथ खेली जा रही टी-20 सीरीज के अपने पहले मैच में आसानी से जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम आज सीरीज का अगला मुकाबला गुजरात के राजकोट में खेलेगी। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम के हौसले काफी बुलंद नजर आ रहे हैं। वहीं अगर भारतीय टीम आज होने वाले मैच में जीत दर्ज करती है तो ये सीरीज भारत के नाम हो जाएगी। बता दें कि भारतीय टीम ने पहली बार टी-20 सीरीज के किसी मैच में न्यूजीलैंड को धूल चटाई है। अभी तक के रिकॉर्ड के मुताबिक रोहित शर्मा और शिखर धवन पहले विकेट के 50 रन से ज्यादा की साझेदारी नहीं कर पाते थे, लेकिन उन दोनों ने पिछले मैच में पहले विकेट के लिए 158 रनों की साझेदारी कर भारतीय टीम के हौसलों को बुलंद कर दिया है।

south africa world india 2015 icc cricket b8670d70 3f03 11e7 b7e5 3de2b6485255 भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी-20 का दूसरा मैच आज, सीरीज जीतने के लिए उतरेगी टीम

वहीं दूसरी तरफ अगर न्यूजीलैंड को इस मैच में वापसी करनी है तो इसे धवन, रोहित और कोहली को जल्दी-जल्दी आउट करन होगा। भारतीय टीम के पास टीम के पास अच्छे ओपनरों के अलावा कप्तान कोहली, युवा श्रेयस अय्यर, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और महेंद्र सिंह धौनी जैसे दिग्गज बल्लेबाज हैं तो भुवनेश्वर कुमार-जसप्रीत बुमराह जैसी तेज गेंदबाजों की जोड़ी जो आठ ओवरों में विपक्षी बल्लेबाजों को हिलने का मौका नहीं देती।

यही नहीं यजुवेंद्र चहल और अक्षर पटेल जैसे स्पिनर भी प्रभावी प्रदर्शन कर रहे हैं। चहल ने लगातार कीवी बल्लेबाजों खासकर उनके कप्तान केन विलियमसन और सीनियर बल्लेबाज रॉस टेलर को परेशान किया है। सिर्फ टॉम लाथम ही उनकी गेंदों को अच्छे से खेल पाए हैं। अगर न्यूजीलैंड को सीरीज में बने रहना है तो लाथम को एक बार फिर बड़ी पारी खेलनी होगी।

Related posts

भोपाल गैस त्रासदी पर सरकार का उदासीन रवैया जारी, संगठनों ने जताई आपत्ति

Trinath Mishra

अगर सेल्फी दिखना चाहती हैं बेस्ट… तो अपनाएं ये टिप्स

rituraj

भारत–थाईलैंड संयुक्त सैन्य अभ्यास मैत्री-2019 का प्रमाणन एवं समापन समारोह

Trinath Mishra