Breaking News featured देश राज्य

प्रेस वार्ता के दौरान भावुक हुए तोगड़िया, कहा-मुझे एनकाउंटर का डर

press प्रेस वार्ता के दौरान भावुक हुए तोगड़िया, कहा-मुझे एनकाउंटर का डर

अहमदाबाद। विश्व हिंदू परीषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने अपने ऊपर लगे आरोपो का जवाब देने के लिए एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान तोगड़िया ने कहा कि मैं जहां जाउंगा मीडिया के साथ ही जाउंगा। तोगड़िया ने गुजरात सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो लोग मुझे परेशान करने के साथ-साथ मुझे डराने की कोशिश भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं समय आने पर आपको सारी बातों से अवगत करवा दूंगा। प्रेस वार्ता के दौरान तोगड़िया ने भावुक होते हुए कहा कि मुझे एनकाउंटर का डर है। पुलिस से बचने के लिए फरार होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हां मैं पुलिस से बचने के लिए ऑटो में बैठकर गया था, लेकिन मैं अपराधी नहीं हूं मेरे कमरे की तलाशी ले सकते हैं।

तोगड़िया ने कहा कि मुझे फंसाने के लिए लंबे समय से साजिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि वो कानून का पालन करने के लिए कोर्ट जाएंगे। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि गुजरात पुलिस मेरे कमरे में सर्च क्यों करने जा रही है। उन्होंने कहा कि मेरे कमरे में कुछ भी अनैतिक नहीं है,लेकिन मैं कमरे के अंदर मीडिया के साथ जाउंगा। आपको बता दें कि तोगड़िया मुस्लिम विरोधी भाषण देते रहे हैं और पेश से कैंसर के डॉक्टर हैं। press प्रेस वार्ता के दौरान भावुक हुए तोगड़िया, कहा-मुझे एनकाउंटर का डर

गौरतलब है कि  विश्व हिंदू परीषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्रकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया रात के समय एक पार्क में बेहोश पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में तोगड़िया का इलाज चल रहा है। दरअसल तोगड़िया सोमवार को दिनभर लगभग 11 घंटे तक लापता रहे। वीएचपी के अध्यक्ष के इस अवस्था में पाए जाने के बाद राजस्थान से लेकर गुजरात तक हड़कंप मचा हुआ है। अहमदाबाद पुलिस के मुताबिक तोगड़िया विश्व हिंदू परीषद के मुख्यालय से सुबह 10.45 मिनट पर एक रिक्शे से निकले थे।

इस दौरान सुरक्षाकर्मी को भी साथ आने से मना कर दिया था। तोगड़िया को जेड प्लस सिक्योरिटी मिली है। इसके बावजूद वे अकेले ही निकल गए। पुलिस के मुताबिक तोगड़िया दस साल पुराने एक मामले में राजस्थान पुलिस तोगड़िया को गिरफ्तार करने अहमदाबाद पहुंची थी। पुलिस का कहना है कि श्रीगंगानगर पुलिस वारन्ट लेकर उनके घर गई, लेकिन वो वहां हमें नहीं मिले। तोगड़िया के लापता होने पर वीएचपी कार्यकर्ताओं में आक्रोश पनपने लगा। उनका कहना था कि राजस्थान पुलिस तोगड़िया को वीएचपी दफ्तर से अपने साथ ले गई थी।

Related posts

Chaitra Navratri 2022: नवरात्रि के अंतिम दिन होती है मां सिद्धिदात्री की पूजा, जानिए पूजा विधि, मंत्र और शुभ मुहूर्त

Rahul

ट्रंप ने किया किम जोंग पर पलटवार, हमारे पास तुमहारे से ज्यादा बड़ा न्यूक्लियर बटन

Breaking News

वरुण धवन ने पत्नी नताशा दलाल के साथ बोटिंग करते शेयर की फोटो, लिखा- हनीमून पर नहीं हूं

Saurabh