Breaking News featured दुनिया

ट्रंप ने किया किम जोंग पर पलटवार, हमारे पास तुमहारे से ज्यादा बड़ा न्यूक्लियर बटन

trump ट्रंप ने किया किम जोंग पर पलटवार, हमारे पास तुमहारे से ज्यादा बड़ा न्यूक्लियर बटन

वॉशिंगटन। नए साल के जश्न के बीच उत्तर कोरिया द्वारा अमेरिका का नाम लिए बगैर अपनी परमाणु शक्ति दिखाने को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी उत्तर कोरिया पर सख्त हो गए हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने उत्तर कोरिया के तानाशाह किम-जोंग-उन पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा है कि तुमहारे से ज्यादा बड़ा न्यूक्लियर बटन अमेरिका के पास है। किम पर हमला बोलते हुए ट्रंप ने कहा कि उनके पास भी न्यूक्लियर बटन है जो ज्यादा बड़ा और शक्तिशाली है। बता दें कि किम जोंग ने अमेरिका को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि न्यूक्लियर बटन हमेशा उनके डेस्क पर रहता है।

trump ट्रंप ने किया किम जोंग पर पलटवार, हमारे पास तुमहारे से ज्यादा बड़ा न्यूक्लियर बटन

इसी को लेकर ट्रंप ने कहा कि क्या उनके जर्जर हो चुके और भुखमरी से परेशान साम्राज्य से कोई उन्हें बताएगा कि न्यूक्लियर बम का बटन मेरे पास भी है, लेकिन वे उनके बटन से ज्यादा बड़ा और शक्तिशाली है और मेरा बटन काम भी करता है। आपको बता दें कि ट्रंप का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि नए साल के अवसर पर किम ने अपने देश की जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि पूरा अमेरिका हमारे परमाणु हथियारों के दायरे में है और न्यूक्लियर बटन हमेशा मेरी डेस्क पर होता है। ये धमकी नहीं सच्चाई है। किम ने जोर देते हुए कहा था कि हम अपनी सुरक्षा और संप्रभुता बनाए रखने के लिए  कभी भी अपनी परमाणु ताकत को नहीं छोडेंगे।

ट्रंप और किम के बीच पिछले कई महीनों से जुबानी जंग जारी है। दोनों एक दूसरे को धमकाने-चेताने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। पिछले साल उत्‍तर कोरिया ने लगातार कई मिसाइल परीक्षण कर अमेरिका समेत कई देशों की नींद उड़ा दी है। किम कई मौकों पर अमेरिका पर परमाणु हमले की धमकी दे चुके हैं। वहीं ट्रंप भी उत्‍तर कोरिया को पूरी तरह से नष्‍ट करने की चेतावनी दे चुके हैं।

Related posts

फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर के विवादों पर अनुपम खेर ने प्रेस कांफ्रेंस कर रखी अपनी राय

Rani Naqvi

हरदोई जिले में स्कूल पढ़ने गए दो  सगे  भाइयों की तालाब में डूबकर कर दर्दनाक मौत

Rani Naqvi

भारत ने अग्नि-5 मिसाइल का अब्दुल कलाम आईलैंड के इंटेग्रेटिड टेस्ट रेंज से सफल परीक्षण किया

Rani Naqvi