खेल

भारत की पहली पारी 307 रनों पर सिमटी, कोहली का शानदार शतक

virat kohli

सेंचुरियन। भारतीय कप्तान विराट कोहली के शानदार शतकीय पारी (153) की बदौलत दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय पारी 307 रनों पर समाप्त हो गई। इस तरह पहली पारी के आधार पर दक्षिण अफ्रीका को 28 रनों की बढ़त मिल गई। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 335 रन बनाए थे। कोहली के अलावा रविचंद्रन अश्विन (38) और मुरली विजय (46) ही केवल टिककर खेल सके। इन तीनों बल्लेबाजों के अलावा बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया।

virat kohli
virat kohli

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मोर्ने मोर्कल ने 4 और केशव महाराज,वार्नेन फिलेंडर, कागिसो रबाडा व लुंगी नगीडी ने 1-1 विकेट लिया। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने सलामी बल्लेबाज ऐडेन मार्कराम (94) , हाशिम अमला (82) और कप्तान फॉफ डू प्लेसिस (63) के के शानदार अर्धशतकों की बदौलतल दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 335 रन बनाए। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने 4, ईशांत शर्मा ने 3 और मोहम्मद शमी ने 1 विकेट लिया।

Related posts

चैम्पियन्स ट्रॉफी में बदले हुए लुक में नजर आएगी टीम इंडिया

yogesh mishra

इंडिया ओपन सुपर सीरीज : पीवी सिंधू सुंग जी ह्यून को हराकर फाइनल में पहुंची

Anuradha Singh

टोक्यो पैरालिंपिंक में भारत के पैरा- एथलीट निषाद कुमार ने जीता सिल्वर रजत पदक

Rani Naqvi