खेल

खेलमंत्री ने किया खेलो इंडिया गीत का शुभारम्भ

sports minister inaugurates khelo india

नई दिल्ली। खेलों के क्षेत्र में सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम “खेलो इंडिया स्कूल गेम्स” की शुरूआत 31 जनवरी से शुरू हो रही है। सोमवार को यहां एक कार्यक्रम में खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने खेलो इंडिया गीत का शुभारम्भ किया। गीत का संकलन ओगिलवी द्वारा किया गया है। गीत को लूइस बैंक द्वारा कंपोज किया गया है। गीत के बोल “और खेलना चाहते हैं हम,खूब खेलो साथ में हैं हम” है। इस अवसर पर खेलमंत्री ने कहा कि भारत में खेल की प्रतिभाएं काफी हैं, लेकिन सही मार्गदर्शन, खुराक और मौका न मिलने की वजह से वह दम तोड़ देती हैं, खेलो इंडिया स्कूल गेम्स योजना से ऐसी ही प्रतियोगिताओं को हम आगे लाएंगे।

sports minister inaugurates khelo india
sports minister inaugurates khelo india

बता दें कि खेलमंत्री ने कहा कि हम इन खेलों से प्रतिवर्ष एक हजार खिलाड़ियों को चुनेंगे 8 साल तक प्रत्येक वर्ष 5 हजार रूपये प्रतिमाह देंगे। हमारा लक्ष्य 5 साल में पांच हजार खिलाड़ियों को चुनने का है और उन्हें प्रशिक्षित कर देश के लिए ओलंपिक में पदक जीतने का सपना पूरा करना है। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया केवल सरकार की योजना ही नहीं बल्कि पूरे देश की है और यदि यह योजना सफल होती है तो हम इसे 12 वर्ग की आयु से शुरू करेंगे। बता दें कि “खेलो इंडिया स्कूल गेम्स” फिलहाल अंडर-17 वर्ग से शुरू हो रही है।

Related posts

जीत का फॉर्मूला पाना बहुत जरूरी: कोहली

kumari ashu

और इंग्लैंड के सामने हार गई भारतीय टीम, 31 रनों के अंतर से हुई हार

bharatkhabar

राजकोट टेस्ट: पुजारा, मुरली ने भारत को मजबूत किया

bharatkhabar