Breaking News featured दुनिया

इराक की राजधानी में आत्मघाती हमला, 26 लोगों की मौत

dhamaka इराक की राजधानी में आत्मघाती हमला, 26 लोगों की मौत

बगदाद। इराक की राजधानी बगदाद में एक आत्मघाती हमला हुआ है, जिसमें 26 लोगों के मौत हो गई है और कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। पुलिस और अस्पताल के अधिकारियों के मुताबिक उत्तरी बगदाद के पास एक व्यस्त सड़क पर पुलिस चौकी को निशाना बनाकर आतंवादियों ने आत्मघाती हमला कर दिया। हालांकि अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी भी आतंकवादी संगठन ने नहीं ली है,लेकिन कहा जा रहा है कि ये हमला आईएस ने किया है। आर्मी और पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन कमांडर के प्रवक्ता जनरल साद मान ने हमले को लेकर बताया कि बगदाद के तय्यारन स्क्वायर में दो आत्मघाती हमलावरों ने खुद को पुलिस चौकी के पास उड़ा लिया। dhamaka इराक की राजधानी में आत्मघाती हमला, 26 लोगों की मौत

पूर्वी बगदाद के स्‍वास्‍थ्‍य प्रमुख, डॉ. आब्‍देल गनी अल सादी ने बताया कि इस विस्‍फोट में 26 लोगों की मौत हो गयी है और 90 घायल हैं। तय्यारन स्‍क्‍वायर कॉमर्स का व्‍यस्‍ततम केंद्र है जहां नौकरी की खोज में सुबह से ही श्रमिक जमा हो जाते हैं। पहले भी इस स्‍थान पर घातक हमले हुए हैं। एएफपी के फोटोग्राफर ने बताया कि घटनास्‍थल पर ढेर सारे एंबुलेंस और सुरक्षा जवान मौजूद थे। दिसंबर में सरकार ने आइएस के खिलाफ संघर्ष के अंत की घोषणा कर दी थी। बता दें कि इराक के नियंत्रण वाले शहरी क्षेत्रों व बगदाद से आइएस को हटा दिया गया था। जिहादी अभी भी सक्रिय हैं

Related posts

अयोध्या कांड की बरसी के पहले रामनगरी की बढ़ी हलचल

piyush shukla

आज दिल्ली मेट्रो में सफर करने से पहले पढ़ें ये खबर

kumari ashu

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के डिजिटलाइजेशन के लिए योगी ने कसी कमर

Shailendra Singh