मनोरंजन

जब एक दूसरे के सामने आ गए अभिषेक-ऐश्वर्या और करिश्मा

नई दिल्ली। बॉलीवुड इंडस्ट्री में जब भी कोई पार्टी होती है तो उसमें से गौर करने वाली कोई ना कोई खबर जरुर बाहर निकल कर आती है।ऐसा इलिए होता है क्योंकि फ्रेंड की पार्टी में कभी दोस्ती हो जाती है तो तो कभी लड़ाई।कभी-कभी कुछ ऐसे लोग भी आमने सामने आ जाते हैं जो अक्सर एक दूसरे को नजर अंजाद करते हैं।ऐसा ही कुछ हुए शाहरुख की पार्टी में।

 

abhishek nd akarishma जब एक दूसरे के सामने आ गए अभिषेक-ऐश्वर्या और करिश्मा

शाहरुख खान ने अपनी खास दोस्त काजल आनंद के 50वें बर्थडे पर ये पार्टी रखी थी। पार्टी में ऐश्वर्या-अभिषेक के अलावा दीपिका, रणवीर, रणबीर, करीना, करिश्मा, ऋतिक और सुजैन भी पहुंची थीं। इस पार्टी में अभिषेक और करिश्मा आमने सामने आ गए।

ऐश्वर्या से पहले करिश्मा अभिषेक बच्चन की जिंदगी का हिस्सा थीं।दोनों के प्यार के किस्से इतने आगे निकल गए थे की दोनों की सगाई हो चुकी थी, लेकिन अभिषेक की किस्मत में ऐश्वर्या लिखी हुईं थीं।

ऐसे में जब तीनों एक साथ एक ही पार्टी में मौजुद हों तो माहौल थोड़ा गंभीर बन ही जाता है।हालांकि इससे पहले भी अभिषेक और करिश्मा आमने सामने आए, लेकिन दोनों के बीच बात नहीं हुई।

Related posts

नाम बदलकर रिलीज हो सकती है ‘पद्मावती’, मिल सकता है यू.ए प्रमाणन

Rani Naqvi

बिग बॉस 15 : जय भानुशाली गुस्से से हुए आग बबुला, प्रतीक की मां को दी गाली

Kalpana Chauhan

पद्मावती के विरोध के चलते नाहरगढ़ के किले पर लटका मिला शव, जाने क्या है सच

Rani Naqvi