Breaking News featured देश धर्म

आज और कल दो दिन मनाई जाएगी मकर सक्रांति

makar आज और कल दो दिन मनाई जाएगी मकर सक्रांति

नई दिल्ली। आज मकर सक्रांति हैं। आज सूर्यास्त के बाद सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेगा और आज से लेकर कल तक संक्राति का त्यौहार मनाया जाएगा।आज के त्यौहार के लिए विशेष तैयारी की जाती है।आज के दिन तिल के लड्डू खिचड़ी और चूरा खाया जाता है।

 

makar आज और कल दो दिन मनाई जाएगी मकर सक्रांति

आज के दिन से खरमास खत्म हो जाएगा। पंडितों का कहना है कि सूर्य मकर राशि में रविवार की रात 7:39 बजे प्रवेश करेगा। संक्रांति का पुण्य काल सोमवार दोपहर 12 बजे तक रहेगा। आज के दिन गंगा पूजन का भी विशेष महत्व है।

आज के दिन खाने-पीने की चीजों का जान किया जाता है जिसमें विशेष रुप से गुड़ और तिल,और उड़द की दाल, चावल और आटे का दान किया जाता है।वैसे तो ये त्यौहार अक्सर 14 जनवरी को ही मनाया जाता है, लेकिन कई बार सूर्य के प्रवेश के चलते इसे कई बार दो बार मनाना होता है।

Related posts

वेंकैया नायडू ने डायरिया के लिए कम लागत वाला टीका लॉन्च किया

Trinath Mishra

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि सरकार के अहंकार ने ली किसानों की जान

Aman Sharma

अब बेफिक्रे होकर जाए एयरपोर्ट , एयर इंडिया ने बढ़ाई बैगेज लिमिट

shipra saxena