धर्म featured

संक्रांति पर करें ये उपाय बन जाएंगे बिगड़े काम

new संक्रांति पर करें ये उपाय बन जाएंगे बिगड़े काम

नई दिल्ली। आज मकर संक्रांति का त्यौहरा पूरे देश में मनाया जा रहा है।आज और कल दो दिन इसका संयोग रहेगा।आज के दिन का बहुत महत्व है।आज से खरमास खत्म होगा और शुभ काम आरंभ हो जाएंगे।आज के दिन सूर्य पूजा की जाती है।

 

new संक्रांति पर करें ये उपाय बन जाएंगे बिगड़े काम

अगर आप के काम बनते बनते बिगड़ जाते हैं तो आज के दिन आप दान करके अपने बिगड़े काम बना सकते हैं।अगर आपको सरकारी नौकरी या प्रमोशन चाहिए तो सूर्य को मीठा गुड़ जल चढ़ाएं। नारियल गोले में शक्कर भरकर दान करें और आज एक मीठा पान खाएं। आज मकर संक्रांति से व्यापार का सामान, सोना, चांदी, जमीन, मकान, वाहन खरीदने की योजना बना सकते हैं।

अगर सरकारी नौकरी पाने की लालसा है तो रविवार को विशेष सूर्य उपाय करें।सूर्य को शहद और लाल सिंदूर वाला जल चढ़ाएं। घी के दीपक और गुगल धुप से आरती करें और ॐ सूर्याय नमः मंत्र का जाप करें।

अगर विदेश में नौकरी करने या पढ़ाई करने जाना है तो आज का व्रत करना बहुत ही अच्छा होगा।नमकीन मूंग दाल खिचड़ी का दान करें और सूर्य को गुड़ जल चढ़ाने से लाभ मिलेगा।

Related posts

क्या देश में कोरोना लॉकडाउन के बीच खुल सकती है सैलून, ब्यूटी ट्रीटमेंट, स्पा की दुकाने, पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने दिया ये जवाब

Shubham Gupta

दिल्ली में हथियारबंद बदमशों ने जम्मू-दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस में यात्रियों से की लूटपाट

Rani Naqvi

सहारनपुर: शादी नहीं हुई तो प्रेमी युगल ने उठाया रूह कंपा देने वाला कदम  

Shailendra Singh