पर्यटन

ठंड में घूमने का अलग है मजा, दक्षिण में इन जगहों का करें दर्शन

dweep ठंड में घूमने का अलग है मजा, दक्षिण में इन जगहों का करें दर्शन

नई दिल्ली। हमारे देश में इतनी विभन्नता और उसमें इतनी एकता है कि ये इस को बहुत खास बनाती है। ठंड के मौसम में घूमने का मन हो तो साउथ का दर्शन करना बहुत ही अच्छा रहेगा इसलिए ठंड के इस मौसम का आनंद उठाना है तो साउथ इंडिया के इन जगहों पर जरूर जाए-

 

dweep ठंड में घूमने का अलग है मजा, दक्षिण में इन जगहों का करें दर्शन

पोलाची, तमिलनाडु में है और यहां पर बहुत सारे टूरिस्ट प्लेस हैं- अनामलाई वाइल्ड लाईफ सेन्चुरी, अज़हीयार डैम, थिरूकोली टेम्पल और भी बहुत कुछ। कोयम्बटुर का एक बहुत ही बड़ा जगह है और इसे मार्केट प्लेस भी कहां जाता है। ठंड के समय यह जगह घूमने लायक होता है।

लगभग 4200 वर्ग किलोमीटर से अधिक लैगून क्षेत्र और 36 वर्ग किलोमीटर से अधिक के द्वीप समूह वाला ये क्षेत्र यहाँ आने वाले हर एक पर्यटक को कुछ न कुछ देता है। द्वीप का समुद्र तट 132 किलोमीटर लम्बा होने के कारण इस जगह को वॉटर स्पोर्ट के लिए एक बेहतरीन जगह माना जाता है।

साउथ का एक बेस्ट जगह है जनवरी के महीने में घूमने के लिए। ट्रेकिंग करने के लिए यह जगह बहुत ही पॅापुलर है और चिकमगलुर का सबसे हाइयेस्ट पीक है। इसके पीक पर मुलापा स्वामी का एक मंदिर है। कर्नाटका के एक चंद्र द्रोणा हील रेन्ज का एक पार्ट है।

Related posts

चार धाम यात्रा में वर्ष 2013 के बाद 2017 में रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद

Breaking News

उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग ने लगाई लंदन में प्रदर्शनी

Breaking News

महर्षि भारद्वाज और प्रयागराज का क्या है नाता, जानिए पूरा इतिहास

Aditya Mishra