Breaking News featured राज्य

मुस्लिम तृष्टिकरण के दाग को धोने निकली ममता, खेल रही हिंदू कार्ड!

untitled 2 1987248 835x547 m मुस्लिम तृष्टिकरण के दाग को धोने निकली ममता, खेल रही हिंदू कार्ड!

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में बीजेपी के बढ़ते वोट प्रतिशत को देखते हुए अब प्रदेश की सीएम ममता बनर्जी ने भी हिंदुओं को अपने पक्ष में करने के लिए हिंदू कार्ड खेलना शुरू कर दिया है। ममता खुद पर लगे मुस्लिम तृष्टिकरण के आरोप को हटाने के लिए हिंदुओं में अपनी पैठ बना रही है, ताकि बंगाल में बीजेपी को रोका जा सके। इसी कड़ी में बोलपुर में टीएमसी ने पहला ब्राह्मण सम्मेलन करते हुए सवाल उठाने शुरू कर दिए है। पार्टी ने सोमवार को हिंदू वोट साधने के लिए शहर में पहला ब्राह्मण सम्मेलन किया। सम्मेलन को लेकर तृणमुल कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी ने हिंदू धर्म के नाम पर जो भ्रम फैलाकर रखा है उसे हम इस सम्मेलन के जरिए दूर करेंगे।untitled 2 1987248 835x547 m मुस्लिम तृष्टिकरण के दाग को धोने निकली ममता, खेल रही हिंदू कार्ड!

गौरतलब है कि इससे पहले खुद सीएम ममता बनर्जी सागर द्वीप में मकर संक्रांति का जायजा लेने पहुंची थी, ताकि बीजेपी के मुस्लिन तृष्टिकरण के आरोप से वो हिंदुओं को लुभाकर अपने माथे से इस कलंक को हटा सके। वहीं इसको लेकर बीजेपी का कहना है कि ये आयोजन इसलिए किया जा रहा है ताकि बांगाल के हिंदू मतदाता बीजेपी के खेमे में न चले जाए। दिनभर चले इस सम्मेलन का आयोजन पार्टी ने वीरभूम जिले के अध्यक्ष अनुब्रत मोंडल के नेतृत्व में किया था।  मोंडल के मुताबिक इस सम्मेलन का उद्देश्य बीजेपी द्वारा हिंदू धर्म की जो गलत व्याख्या की गई है, उसे उजागर करना है और हिंदू धर्म के सही अर्थ पर चर्चा करना है।

Related posts

जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक, कहा ग्राम स्तर तक जाकर की जाए टैस्टिंग

pratiyush chaubey

पाकिस्तान का न्यूक्लियर हमला होगा परास्त, जल्द फाइनल होगी एस-400 की डील

Breaking News

मणिपुर विधान सभा चुनाव के लिए भाजपा के 27 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी

Rahul srivastava