दुनिया

दक्षिण पश्चिमी सीरिया में चरमपंथियों के ठिकाने पर विसफोट, 23 मरे

siriya

बेरूत। उत्तर पश्चिमी सीरिया के इदलिब शहर में सोमवार को एशियाई जेहादियों के अड्डे पर विस्फोट होने से कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में सात आम नागरिक भी शामिल हैं। विदित हो कि सीरिया में चरमपंथी समूह की ओर से लड़ने वालों में मध्य एशिया और चीन के शिनजांग प्रांत के जातीय अल्पसंख्यक समेत हजारों एशियाई शामिल हैं।

siriya
siriya

बता दें कि लंदन स्थित संस्था सीरियाई अब्ज़र्वेटोरी फॉर ह्यूमन राइट्स के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने बताया कि इदलिब में अजनद अल-कोकाज़ गुट के अड्डे पर बड़ा विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में चरमपंथियों के अड्डे ध्वस्त हो गए और आसपास के मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए।

उन्होंने बताया कि इस विस्फोट में समूह के लड़ाके हताहत हुए हैं। हालांकि उन्होंने विस्फोट के कारण नहीं बताए, लेकिन सोशल मीडिया पर आई खबरों के अनुसार, कार बम को विस्फोट की वजह बताया गया है। अब्देल रहमान ने बताया कि कई लोग जख्मी भी हुए हैं जिनमें अधिकांश लड़ाके हैं।

Related posts

CHINA दौरे पर IMRAN KHAN के लिए शर्मनाक स्थिति,  बीजिंग में रहकर करनी पड़ी वर्चुअल मीटिंग

Rahul

भारत और चीन के बीच छठी रणनीतिक आर्थिक वार्ता संपन्न, व्यापार-निवेश होगा आसान

Trinath Mishra

भारत में घुसा लश्कर आंतकी अनन, आंतकी हमले की आंशका

Srishti vishwakarma