featured Breaking News देश

संविधान और सेना के बाद राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ ही कर सकते हैं देश की रक्षाः केटी थॉमस

RS संविधान और सेना के बाद राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ ही कर सकते हैं देश की रक्षाः केटी थॉमस

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज केटी थॉमस ने केरल के कोट्टायम में RSS के एक ट्रेनिंग कैंप को संबोधित किया। थॉमस ने कहा कि संविधान और सेना के बाद केवल राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ हीं हैं जो भारतीयों की रक्षा में सक्षम हैं।उन्होंने कहा कि अगर किसी इमरजेंसी के बाद देश को आजाद कराने का श्रेय देना चाहिए तो राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ को देना चाहिए।

 

RS संविधान और सेना के बाद राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ ही कर सकते हैं देश की रक्षाः केटी थॉमस

पूर्व जज ने कहा कि कोई पूछता है कि देश के लोग सुरक्षित क्यों हैं तो मैं कहना चाहूंगा कि यहां संविधान है, लोकतंत्र है, सेना है और किस्मत से आरएसएस है। इतना ही नहीं, देश को इमरजेंसी के चंगुल से छुड़ाने का श्रेय भी आरएसएस को जाता है।

थामस ने अपने संबोधन में कहा कि उस वक्त की पीएम इंदिरा गांधी तक इमरजेंसी के खिलाफ संघ का मजबूत और सुसंगठित काम पहुंच रहा था और उन्हें भी समझ गया था कि इमरजेंसी को लंबे समय तक नहीं चलाया जा सकता।थॉमस 1996 में सुप्रीम कोर्ट के जज नियुक्त हुए थे और 2002 में रिटायर हुए।

Related posts

चढ़ने लगा लखनऊ का पारा, रविवार को गर्मी ने तोड़ा रिकार्ड

Aditya Mishra

जेएनयू में अजा,अजजा प्रकोष्ठ के पदों पर दूसरे वर्ग की तैनाती से संसदीय समिति नाराज

Rani Naqvi

शारीरिक संबंध बनाने को लेकर महिलाओं में कम रुचि का क्या है कारण?

Neetu Rajbhar