featured यूपी

चढ़ने लगा लखनऊ का पारा, रविवार को गर्मी ने तोड़ा रिकार्ड

चढ़ने लगा लखनऊ का पारा, रविवार को गर्मी ने तोड़ा रिकार्ड

लखनऊ: प्रचंड गर्मी ने लखनऊ में अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। रविवार को शहर वासियों को इसका एहसास हुआ, पारा 40 डिग्री के आसपास पहुंच गया। धूप काफी तेज थी, जिससे भारी उमस के बीच लोगों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा।

तूफान के चलते मिली थी राहत

पिछले दिनों यास और ताऊ ते तूफान का असर उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिला। इस दौरान बारिश और आंधी तूफान ने माहौल थोड़ा सा ठंडा कर दिया था। लेकिन अब एक बार फिर गर्मी ने सभी को बेहाल कर दिया है। न्यूनतम तापमान भी सामान्य से एक डिग्री ज्यादा हो गया है, वहीं अधिकतम तापमान 40 के आसपास हो जा रहा है। पिछले 3 दिनों की स्थिति पर नजर डालें तो लखनऊ में लगातार गर्मी बढ़ रही है। वहीं मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आने वाले दिनों में अभी पारा और ऊपर जाएगा।

जून महीने में कई बार टूटा रिकॉर्ड

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पिछले 10 वर्षों में 4 बार ऐसा हुआ है, जब जून के महीने में पारा 45 डिग्री से ऊपर पहुंच गया। इस बार अभी स्थिति थोड़ी सी सामान्य बनी हुई है। पिछले वर्ष भी लॉकडाउन के चलते वातावरण साफ था, इस दौरान जून महीने में 10 जून को सबसे गर्म दिन देखा गया, लेकिन तब भी पारा 39.8 तक ही पहुंचा था। इस बार रविवार को ही तापमान 40 डिग्री छू गया है।

Related posts

UP News: बच्चों को संक्रमित खून चढ़ाने मामले में सियासत तेज, अखिलेश और खड़गे ने सरकार पर साधा निशाना

Rahul

क्या है निर्जला एकादशी का महत्व, आप भी जाने

mohini kushwaha

Nipah Virus Alert in Kerala: कोझिकोड जिले में दो लोगों की मौत, केरल में निपाह वायरस का अलर्ट

Rahul