featured देश राज्य

नई हज नीति पर केंद्र सरकार और हज कमेटी को नोटिस

New Haj Policy

नई दिल्ली। नई हज नीति को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार और हज कमेटी को नोटिस जारी किया है। कार्यकारी चीफ जस्टिस गीता मित्तल और जस्टिस सी हरिशंकर की बेंच ने 11 अप्रैल तक जवाब देने का निर्देश दिया है। मामले की अगली सुनवाई 11 अप्रैल को होगी। केंद्र सरकार की नई हज नीति के मुताबिक शारीरिक और मानसिक रूप से दिव्यांग लोगों को हज यात्रा पर मक्का जाने पर रोक लगा दी गई है।

New Haj Policy
New Haj Policy

बता दें कि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट के बाद केंद्र सरकार ने शारीरिक और मानसिक रूप से दिव्यांग लोगों को हज का आवेदन करने पर रोक लगा दी है। ये आदेश 2018 से लेकर 2022 तक की यात्रा के लिए है। केंद्र सरकार के इसी फैसले के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई हैं। वहीं वकील गौरव बंसल ने याचिका दायर कर कहा है कि केंद्र सरकार की नई हज नीति संविधान की धारा 14, 21 और 25 के तहत बराबरी और धार्मिक आजादी के अधिकारों का उल्लंघन करती है।

Related posts

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया एनर्जी वॉरियर्स को सम्मानित, ‘वोकल फॉर लोकल’ की थीम पर कराई जाए एक विंडो उपलब्ध

Aman Sharma

WHO की चेतावनी: नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, टीकाकरण के बाद भी 2021 में हर्ड इम्युनिटी नहीं

Aman Sharma

20 अक्टूबर 2022 का राशिफल, जानें आज का पंचांग, तिथि और राहुकाल

Nitin Gupta