गांधीनगर। गुजरात में मंत्रालयों को लेकर डिप्टी सीएम और सीएम के बीच गतिरोध खत्म हुए ज्यादा समय नहीं बीता है कि इसी बीच एक और मंत्री ने मंत्रालयों को लेकर सीएम विजय रूपाणी पर हमला बोल दिया है। गुजरात में लगातार छठी बार जीत दर्ज करने वाली बीजेपी के लिए उसका ये ट्रर्नऑवर काफी खींचतान के बीच चल रहा है। डिप्टी सीएम नितिन पटेल का मामला ठंड़ा होने के बाद अब राज्य के मत्स्य उद्योग मंत्री पुरुषोत्तम सोलंकी ने भी मंत्रालयों को लेकर सीएम रूपाणी के सामने मोर्चा खोल लिया है। सोलंकी ने कोली समाज का हवाला देते हुए कहा कि वो पांच बार के विधायक रह चुके हैं और कोली समाज में उनका बहुत नाम है।
उन्होंने कहा कि अगर पाटीदार नेता नितिन पटेल को मनचाहा मंत्रालय मिल सकता है तो फिर कोली समाज के नेता को क्यों नहीं। सोलंकी ने उनके लिए मंत्रालयों की संख्या बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि उन्हें केवल मत्स्य विभाग दिया गया है, जिसके जरिए वो लोगों का कल्याण नहीं कर सकते हैं क्योंकि ये विभाग पूरे गुजरात में नहीं बल्कि राज्य के तटीय इलाकों में ही कारगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि मेरे समाज के लोग मुझसे ज्यादा कल्याण की अपेक्षा रखते हैं।
कोली समाज का हवाला देते हुए सोलंकी ने कहा कि अगर उन्हें कोई और बड़ा विभाग नहीं मिलता है तो उनके समाज के लोग उनसे नाराज हो सकते हैं। ऐसे में जिस तरह से सोलंकी ने बगावती सुर छेड़े हैं उसके बाद पार्टी के सामने एक बार फिर से बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है कि आखिर कैसे शीर्ष नेतृत्व उनके बगावती सुरों को नकेल कसता है। हालांकि गुजरात की राजनीति के जानकारों की मानें तो सोलंकी के दबाव में पार्टी नहीं आएगी और उन्हे अपने विभाग से ही संतोष करना पड़ेगा।