Breaking News featured दुनिया

अफगानिस्तान: आईएस के खिलाफ सुरक्षा बलों ने की कार्रवाई, 65 आतंकियों की मौत

a orig isistimeline 150225.nbcnews ux 1080 600 अफगानिस्तान: आईएस के खिलाफ सुरक्षा बलों ने की कार्रवाई, 65 आतंकियों की मौत

काबुल।  आतंकवादियों के हमले से त्रस्त अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में सुरक्षाबलों ने कार्रवाई कर आईएस के 65 गुर्गो को मौत के घाट उतार दिया है। अफगानिस्तान के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टी की। नागंरहार प्रांत में सरकार के प्रवक्ता अताउल्लाह खोगयानी ने बताया कि हसका मीना जिले के गोरगोरे और वंगोर इलाके में हवाई अभियान चलाकर 65 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया है।  a orig isistimeline 150225.nbcnews ux 1080 600 अफगानिस्तान: आईएस के खिलाफ सुरक्षा बलों ने की कार्रवाई, 65 आतंकियों की मौत

प्रवक्ता ने बताया कि अभियान में इस्लामिक स्टेट के 65 आतंकी मारे गए हैं। इस अभियान के दौरान एक आम नागरिक की भी मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। हालांकि, इस्लामिक स्टेट की तरफ से इस घटना को लेकर कोई बयान नहीं आया है। बता दें कि सप्ताह की शुरुआत में अमेरिका के एक ड्रोन अटैक में नांगरहार प्रांत के पूर्वी हिस्से में इस्लामिक स्टेट के 11 आतंकी मारे गए थे।

Related posts

वाराणसी: अस्पताल संचालक से मांगी दो लाख की रंगदारी, फिर कहा 20 हजार ही दे दो

Shailendra Singh

पिछले 15 दिनों में तीसरी बार पकड़ी गई पाकिस्तानी नाव, नौ लोग हिरासत में

Rahul srivastava

दिल्लीः इंदरपुरी बिल्डिंग ढहने से 5 लोग जख्मी, बिल्डिंग के मालिक को हिरासत में लिया गया

kumari ashu