featured यूपी

वाराणसी: अस्पताल संचालक से मांगी दो लाख की रंगदारी, फिर कहा 20 हजार ही दे दो

वाराणसी: अस्पताल संचालक से मांगी दो लाख की रंगदारी, फिर कहा 20 हजार ही दे दो

वाराणसी: जिले में एक निजी अस्पताल संचालक से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। यहां बदमाशों ने अस्पताल संचालक से दो लाख की रंगदारी फोन पर मांगी थी। अस्पताल संचालक ने इस धमकी को गंभीरता से नहीं लिया। फिर इन बदमाशों ने अस्पताल संचालक के दूसरे मित्रों को फोन किया और कहा दो लाख नहीं तो 20 हजार रुपए ही दिला दो।

वाराणसी के लंका क्षेत्र में प्रकाश सिंह एक निजी अस्पताल के संचालक है। प्रकाश सिंह के पास एक फोन आता है और उनसे 20 लाख की रंगदारी मांगी जाती है। संचालक इस धमकी को गंभीरता से नहीं लेते है और रंगदारी देने से मना कर देते है।

प्रकाश सिंह ने बताया कि तीन अगस्त की शाम एक फोन आया और उनसे कहा गया कि 24 घंटे में दो लाख रुपए नहीं दिए तो उनको जान से मार दिया जाएगा। अस्पताल संचालक ने मामले की जानकारी नगवा पुलिस को दी। लंका थाना में तहरीर भी दी। पुलिस की जानकारी के मुताबिक रंगदारी बदमाशों ने दो लाख रुपए की मांगी थी। लेकिन बाद में बदमाशों 20 हजार रुपए पर आ गए।

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने नंबर की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की। पुलिस को बदमाशों का नंबर बक्सर और भागलपुरप का मिला।

Related posts

Covid-19: पिछले 24 घंटों में मिले 7,145 नए केस, 289 लोगों की मौत

Rahul

अब नहीं मिलेगा ‘पारले-जी’ का स्वाद

bharatkhabar

सिंधु समझौते पर पीएम मोदी: साथ-साथ नहीं बह सकते खून और पानी

Rahul srivastava