featured दुनिया देश राज्य

पाक में कुलभूषण के परिवार से बदसलूकी पर लोकसभा और राज्यसभा में सुषमा देंगी बयान

yjghj पाक में कुलभूषण के परिवार से बदसलूकी पर लोकसभा और राज्यसभा में सुषमा देंगी बयान

नई दिल्ली। पाकिस्तान में कुलभूषण जाधव के साथ उनके परिवार की हुई मुलाक़ात के मुद्दे पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज गुरूवार को संसद के दोनों सदनों में बयान देंगी। गुरूवार सुबह 11 बजे सुषमा स्वराज पहले राज्यसभा में बोलेंगी फिर 12 बजे लोकसभा में बोलेंगी। मुलाक़ात के दौरान पाकिस्तान के सलूक पर सवाल उठाते हुए और नाराज़गी जताते हुए विदेश मंत्रालय पहले ही अपनी प्रतिक्रिया दे चुका है। उधर पाकिस्तान की ओर से भारत के आरोपों को खारिज किया गया है और कहा गया है कि जाधव की पत्नी की चप्पल में कुछ संदिग्ध वस्तु थी इसलिए जांच के लिए उन्हें उतरवा लिया गया था। पाकिस्तान ने कहा कि जूते में कोई मेटल लगा था और इस बात की जांच की जा रही है कि क्या वो कोई रिकॉर्डिंग डिवाइस था।

sushma swaraj
sushma swaraj

बता दें कि भारत का कहना है कि इस मुलाक़ात के दौरान पूरा माहौल संदेह पैदा करने वाला था और कुलभूषण जाधव बहुत ही तनावपूर्ण मनोदशा में थे। भारत ने पाकिस्तान को चेताया है कि वो इससे जुड़े किसी भी पहलू का गलत इस्तेमाल करने की कोशिश करेगा तो ठीक नहीं होगा।

वहीं परिवार के साथ हुए सलूक पर सरकार के साथ-साथ तमाम विपक्षी पार्टियां भी खासी नाराज़ हैं। सभी ने एक स्वर में कहा है कि पाकिस्तान से इससे बेहतर की उम्मीद करना बेकार है। उसने एक ऐसा मौक़ा खो दिया है, जहां आपसी भरोसा और बहाली की दिशा में एक अहम क़दम उठाए जा सकता था। इस मसले पर एनडीटीवी से खास बातचीत में किरेन रिजीजू ने कल कहा था कि पाकिस्तानअपनी नीचता के लिए जाना जाता है। साथ ही रिजीजू ने कुलभूषण के मामले में अंतरराष्ट्रीय अदालत में भारत की जीत की उम्मीद जताई। रिजीजू ने कहा कि मुझे यकीन है कि पूरी दुनिया पाकिस्तान का ये रूप देख रही होगी और अंतरर्राष्ट्रीय समुदाय के सामने पाकिस्तान की नापाक़ गतिविधियां खुल गईं है. कुलभूषण जाधव के मामले में भारत के पक्ष की जीत होगी और पाकिस्तान का झूठ सामने आएगा।

Related posts

बर्थडे स्पेशल- ‘संघर्ष’ से शुरू हुई थी बॉलीवुड के खिलाड़ी की कहानी, एक्शन इमेज पर खेला दाव

mohini kushwaha

सल्ट उपचुनाव: स्टार प्रचार की लिस्ट से त्रिवेंद्र सिंह रावत का नाम गायब, उत्तराखंड में सियासी हलचल तेज

Saurabh

किसान आंदोलन: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरु, अदालत पर हैं सभी की निगाहें

Aman Sharma