भारत खबर विशेष featured मनोरंजन

बर्थडे स्पेशल- ‘संघर्ष’ से शुरू हुई थी बॉलीवुड के खिलाड़ी की कहानी, एक्शन इमेज पर खेला दाव

अक्षय कुमार

नई दिल्ली।  बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार आज अपना 51वां बर्थडे मना रहे हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं अक्षय की जिंदगी के वो अनसुने पन्ने जिनसे आप अभी तक अंजान हैं। साल 1990 तक अक्षय कुमार ने खुद को बतौर ‘खिलाड़ी‘ हिंदी सिनेमाजगत में स्टेवलिश कर लिया था। कई सुपरहिट फिल्म दे चुके अक्षय कुमार की फिल्मों का दर्शक हमेशा दिल थामे इंतजार करते हैं। ऐसी ही एक फिल्म थी साल 1999 में आई फिल्म “संघर्ष”।

अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

संघर्ष से हुई थी संघर्ष की शुरूआत

19 साल पहले अक्षय कुमार की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल तो दिखाया ही था साथ ही अक्षय की गिनती सीरियस हीरों के तौर पर होने लगी थी। संघर्ष ही वो पहली फिल्म थी जिसमें फैंस को अक्षय का एक्शन नहीं बल्कि सीरियस अंदाज पसंद आया था। इस फिल्म में अक्षय के अपोजिट थी प्रीति जिंटा। इसके अलावा इस फिल्म की खास बात ये थी कि इसमें महेश भट्ट की बेटी और आज बेहतरीन अदाकारा बन चुकी आलिया भट्ट ने बतौर चाइल्ड एक्टर बॉलीवुड में एंट्री मारी थी। आलिया फिल्म में अक्षय की बेटी के किरदार में नजर आई थीं। हालांकि तब किसी ने उनके किरदार पर ज्यादा फोकस नहीं लिया था क्योंकि फिल्म में अक्षय कुमार प्रीति जिंटा और आशुतोष राणा जैसे दिग्गज स्टार्स मुख्य भूमिका में थे।

90 के दशक को टॉप की एक्ट्रेस 

90 के दशक में अक्षय की गिनती टॉप एक्ट्रेस में होती थी। उस दौर की हर बड़ी एक्ट्रेस अक्षय के साथ काम करना चाहती थीं। अपने एक्शन इमेज को छोड़ क्राइम साइकोलॉजी पर आधारित फिल्म में काम करना अक्षय के लिए एक चैलेंज जैसा था। लेकिन अक्षय ने इस फिल्म से खुद को बॉलीवुड में साबित किया। फिल्म में अक्षय कुमार और प्रीति जिंटा की जोड़ी को खूब सराहा गया था। इस फिल्म से आशुतोष राणा को बेस्ट विलेन का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था।

हमेशा अफेयर की वजह से चर्चा में रहने वाले अक्षय कुमार एक बार फिर किसी के प्यार में पड़ चुके थे और वो कोई और नहीं बल्कि अपनी जमाने के सुपरस्टार रहे राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना थीं। 1999 ये वही साल था जब अक्षय का नाम ट्विंकल खन्ना के साथ जोड़ा जा रहा था। इसी साल दोनों ने जुल्मी, इंटरनेशनल खिलाड़ी जैसी फिल्में साथ की थी। अक्षय और ट्विंकल ने कुछ साल डेट करने के बाद साल 2001 में शादी कर ली थी। आज दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में बहुत खुश हैं। दोनों के 2 बच्चें हैं।

अक्षय कुमार की टॉप फिल्में-

  • खिलाड़ी
  • हे बेबी
  • गरम मसाला
  • खाकी
  • हेराफेरी
  • सुहाग
  • आंखे
  • वेलकम
  • दोस्‍ती
  • फ्रेंड्स फारइवर
  • भूल भुलैया
  • जॉली
  • टॉयलेट-एक प्रेम कथा
  • गोल्ड

ये भी पढ़ें:-

25 साल पुरानी इस चीज का अक्षय कुमार आज भी उड़ाते हैं मजाक, सैफ ने बताया राज

फिल्म गोल्ड का एक और गाना रिलीज, अक्षय कुमार ने दिलाई किशोर कुमार की याद

Related posts

इंटरपोल के लापता चीफ मेंग होंगवेई ने अपने पद से दिया इस्तीफा

rituraj

दारुल उलूम ने योगी सरकार के फैसले का बताया गलत

Pradeep sharma

रोनाल्डो की 12 साल बाद मैनचेस्टर यूनाइटेड में वापसी, टीम में खुशी की लहर

Nitin Gupta