featured उत्तराखंड

सल्ट उपचुनाव: स्टार प्रचार की लिस्ट से त्रिवेंद्र सिंह रावत का नाम गायब, उत्तराखंड में सियासी हलचल तेज

TRIVENDRA 3 सल्ट उपचुनाव: स्टार प्रचार की लिस्ट से त्रिवेंद्र सिंह रावत का नाम गायब, उत्तराखंड में सियासी हलचल तेज

उत्तराखंड में एक बार फिर से सियासी हलचल होने की संभावना है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का नाम बीजेपी के स्टार प्रचारकों में नहीं हैं, जब कि यहां उप चुनावों होने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि त्रिवेंद्र सिंह बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से नाराज हैं, जिसकी वजह से चुनाव प्रचारकों में उनका नाम तक शामिल नहीं है। उन्होंने चुनाव से ही दूरी बना ली है।

सुरेंद्र जीना के निधन के बाद खाली हुई थी सीट

सल्ट विधानसभा सीट जीतने के लिए सभी राजनीति पार्टिंयां पूरी ताकत लगा रही हैं। आपको बता दें कि विधायक सुरेंद्र जीना के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी। जिसेक बाद अब उपचुनाव कराए जा रहे हैं। बीजेपी ने इस सीट से सुरेंद्र के भाई महेश सेना को उम्मीदवार बनाया है। जबकि कांग्रेस ने यहां से गंगा  पंचोली को टिकट दिया है। बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। लेकिन इस लिस्ट में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत का नाम नहीं है।

UK सल्ट उपचुनाव: स्टार प्रचार की लिस्ट से त्रिवेंद्र सिंह रावत का नाम गायब, उत्तराखंड में सियासी हलचल तेज

स्टार प्रचारकों की लिस्ट में ये नाम हैं शामिल ?

1- मदन कौशिक,2- तीरथ सिंह रावत, 3- दुष्यंत कुमार गौतम, 4- रेखा अरुण वर्मा, 5- रमेश पोखरियाल निशंक, 6- अजय भट्ट, 7- अजय टम्टा, 8- राज्यलक्ष्मी शाह, 9- अनिल बलूनी, 10- नरेश बंसल, 11- अजेय कुमार, 12- धन सिंह रावत, 13- राजेंद्र भंडारी, 14- कुलदीप कुमार, 15- सुरेश भट्ट, 16- सुरेश जोशी, 17- सतपाल महाराज, 18- बंशीधर भगत, 19- हरक सिंह रावत, 20- बिशन सिंह चुफाल, 21- यशपाल आर्य, 22- अरविंद पांडे, 23- सुबोध उनियाल, 24- गणेश जोशी, 25- रेखा आर्य, 26- पूरण फर्त्याल, 27- दीवान सिंह बिष्ट, 28- बलवंत भौर्यालल, 29- चंदन राम दास, 30- महेश नेगी।

कुछ दिन पहले त्रिवेंद्र सिंह ने दिया है सीएम पद से इस्तीफा 

आपको बता दें कि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अभी कुछ दिन पहले ही सीएम पद से इस्तीफा दिया था। दरअसल राजनीति जानकारों का मानना है कि उत्तराखंड बीजेपी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था। जिसके बाद बीजेपी आलाकमान ने छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह को अब्जॉर्बर के तौर पर भेजा था। जिसके बाद बीजेपी आलाकमान ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को दिल्ली तलब किया। दिल्ली पहुंचाने के बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने शाह और नड्डा के साथ बैठक की। बैठक के बाद उत्तराखंड वापस लौटे त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्यपाल से मुलाकात करके इस्तीफा दे दिया।

हालांकि त्रिवेंद्र रावत ने इस बात पर चुप्पी नहीं तोड़ी की इस्तीफा क्यों दिया। जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये तो पार्टी हाईकमान ही बताएगी। फिलहाल हकीकत तो यही है कि बीजेपी ने अब त्रिवेंद्र सिंह रावत को साइड लाइन कर दिया है।

Related posts

यूपी: साल 2017 के बाद नवजात शिशु की मृत्यु दर के आंकड़ों में आई गिरावट

Rahul

कैकई ने भगवान राम के लिए 14 साल का ही वनवास क्यों मांगा..

Mamta Gautam

हरीश रावत की बिगड़ी तबीयत, सीएम तीरथ ने की अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना

Saurabh