featured Breaking News देश

राहुल गांधी की आज होगी ‘ताजपोशी’, जलेबी और लड्डू बनाने में जुटे हलवाई

Ra राहुल गांधी की आज होगी 'ताजपोशी', जलेबी और लड्डू बनाने में जुटे हलवाई

नई दिल्ली। आज से राजनीति की गलियारों में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। देश की सबसे सशक्त पुरानी पार्टी कांग्रेस औपचारिक रुप से राहुल गांधी की हो जाएगी। कांग्रेस का अध्यक्ष पद संभालने की जिम्मेदारी राहुल गांधी की हो जाएगी और दिल्ली के 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में नेम प्लेट भी बदल जाएगी।

 

Ra राहुल गांधी की आज होगी 'ताजपोशी', जलेबी और लड्डू बनाने में जुटे हलवाई

राहुल आज अपने इस सबसे खास दिन 11 बजे कांग्रेस मुख्यालय पहुंचेंगे। राहुल गांधी 132 साल पुरानी कांग्रेस पार्टी के 149वें अध्यक्ष होंगे। राहुल गांधी के अलावा उनकी मां और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी कांग्रेस दफ्तर पहुंचेंगी साथ ही मनमोहन सिंह भी वहीं मौजुद होंगे।

बता दें की राहुल गांधी की ताजपोशी के लिए भव्य कार्यक्रम आयोजित हो रहा हैजश्न के लिए खास तौर पर दिल्ली के चांदनी चौक से आए हलवाई जलेबी और लड्डू समेत कई तरह की मिठाइयां बनाने में जुटे हुए हैं। दिल्ली के यूथ कांग्रेस दफ्तर में मिठाई के साथ ही लोकगीतों की भी तैयारी की गई है।

सोनिया गांधी ने कहा है कि अब मैं रिटायरमेंट की भूमिका में रहूंगी। सोनिया ने ये बात भी साफ करते कहा कि भले ही पार्टी की अध्यक्ष मैं थी, लेकिन तीन साल से राहुल ही पार्टी मं अहम भूमिका निभा रहे थे। राहुल के औपचारिक रुप से अध्यक्ष बनने के बाद गुजरात चुनाव के नतीजे और भी दिलचस्प हो गए हैं।

Related posts

गुजरात पहुंचे पीएम मोदी, चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ से हुए नुकसान का लिया जायजा

pratiyush chaubey

अखिलेश सरकार की योजनाओं का गुणगान करेंगी विद्या बालन

bharatkhabar

अलविदा 2017: अतंर्राष्ट्रीय कोर्ट में भारत को साल 2017 में मिली थी ये कामयाबी

Breaking News