Breaking News featured देश

जीप खाई में गिरी, 6 तीर्थयात्रियों की मौत

car aacident जीप खाई में गिरी, 6 तीर्थयात्रियों की मौत

चम्बा। हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में शुक्रवार को एक जीप लुढ़ककर 200 फुट गहरी खाई में जा गिरी। इस घटना में छह तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। पीड़ित भरमौर घाटी में स्थित भगवान शिव की पवित्र स्थली, मणिमहेश झील जा रहे थे। यह दुर्घटना दुघली नाले के पास घटी, जो चंबा जिला मुख्यालय से कोई 20 किलोमीटर दूर है।मृतकों की उम्र 25 से 30 वर्ष थी। इनकी पहचान पंकज बलोरिया, जसवंत सिंह, अभिनेष, समशेर सिंह, अनिल कुमार और सोनू के रूप में हुई है। सभी कांगड़ा जिले के नगरोटा बागवां में एक गांव के निवासी हैं।

car aacident

पुलिस उपाधीक्षक वीर बहादुर ने संवाददाताओं से कहा कि वाहन चालक का संभवत: वाहन से नियंत्रण उस समय छूट गया, जब वह सामने से आ रही एक बस को पास दे रहा था। जीप सड़क से फिसल गई और खाई में जा गिरी। वीर बहादुर ने कहा कि अधिकांश घायलों को चंबा शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Related posts

Hathras Gangrape: प्रियंका व राहुल गांधी समेत 200 कांग्रेसियों पर 4 संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज 

Aditya Gupta

सन 84 दंगाें के नेताओं को कांग्रेस ने बचाया, मोदी ने सजा दिलाई: शाह

bharatkhabar

पश्चिम के चुनावी रण को लेकर राजनीति के महारथियों की राय

piyush shukla