Breaking News featured देश

जेटली ने कहा : गरीबों तक लाभ पहुंचे, इसलिए विकास दर ऊंची चाहिए

arun jaitley जेटली ने कहा : गरीबों तक लाभ पहुंचे, इसलिए विकास दर ऊंची चाहिए

मुंबई। केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि यदि विकास के लाभ अंतिम व्यक्ति, विशेषकर अल्पसंख्यकों तक पहुंचाना है, तो यह अत्यंत आवश्यक है कि विकास दर ऊंची रहनी चाहिए। शिक्षा- ‘तालीम व तर्बियत’ के जरिए सशक्तीकरण पर शुक्रवार को मुंबई में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जेटली ने कहा कि वर्ष 1991 में आर्थिक उदारीकरण को अपनाने के बाद विकास की रफ्तार बढ़ने से गरीबी में उल्लेखनीय कमी आई है। उन्होंने कहा कि सभी समुदायों के गरीबी स्तर में कमी देखने को मिली है, लेकिन यह असमान है।

arun jaitley

जेटली ने कहा कि जहां एक ओर ऊंची विकास दर आर्थिक अवसर मुहैया कराते हुए सभी पर असर डालती है, वहीं दूसरी ओर कुछ विशेष अल्पसंख्यक इस मामले में पीछे रह गए हैं और इन क्षेत्रों को दुरुस्त करने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि जहां एक ओर मुस्लिम समुदाय में गरीबी दर वर्ष 1991 के 52 फीसदी से घटकर वर्ष 2011 में लगभग 27 फीसदी रह गई है, वहीं दूसरी ओर जैन एवं पारसी जैसे कुछ समुदाय गरीबी की चुनौती से पार पाने में कामयाब हो गए हैं।

जेटली ने कहा कि शिक्षा ही लोगों की स्थितियों में तेजी से सुधार सुनिश्चित करने की कुंजी है, जिससे कौशल को अवसरों में तब्दील करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय के बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिहाज से मदरसा एक महत्वपूर्ण संस्थान है और उन्होंने प्रौद्योगिकी एवं परंपरागत शिक्षण के सम्मिश्रण के लिए जफर सारेशवाला जैसे नेताओं के प्रयासों की सराहना की।वित्तमंत्री ने कहा कि विश्व दो तरह की चुनौतियों का सामना कर रहा है- राजनीतिक एवं आर्थिक। उन्होंने विशेष जोर देते हुए कहा कि भारत दोनों ही मोर्चो पर बेहतर स्थिति में है।

उन्होंने कहा, कभी-कभी होने वाली झड़पों, जिन्हें मीडिया अक्सर बढ़ा-चढ़ा कर पेश करता है, को छोड़कर हमारे देश में कोई बड़ी घटना नहीं होती है। हमारा समाज निरंतर एक स्वर में बोलता है। जेटली ने कहा कि संविधान निर्माताओं ने भारत की विविधता को ध्यान में रखते हुए अल्पसंख्यकों को संरक्षण प्रदान किया था। उन्होंने कहा कि सरकार अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।आर्थिक चुनौतियों का उल्लेख करते हुए जेटली ने कहा कि वैश्विक सुस्ती के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था सात फीसदी से लेकर 7.5 फीसदी तक की विकास दर हासिल करने में कामयाब रही है, जो प्रशंसनीय है।

उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों का आह्वान किया कि वे शिक्षा के जरिए खुद को सशक्त बनाएं, कौशल हासिल करें और मुद्रा योजना एवं अन्य कार्यक्रमों से लाभ उठाते हुए अवसरों का दोहन करें।
मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय के कुलपति और ‘तालीम व तर्बियत’ के आयोजक जफर सारेशवाला ने मुस्लिम समुदाय के युवाओं एवं महिलाओं से अपील की कि वे सरकार के साथ जुड़ें और विभिन्न कल्याण योजनाओं से लाभ उठाएं। इस अवसर पर उपग्रह के जरिए अंग्रेजी, गणित एवं विज्ञान की शिक्षा प्रदान करने के लिए मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय और यूएफओ डिजिटल सिनेमा ने एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

Related posts

बजट के इन 5 मास्टरमाइंड लोगों ने की निर्मला सीतारमण की देश 2020 का बजट बनाने में मदद

Rani Naqvi

प्रयागराज में PDA की बड़ी कार्रवाई, सरकारी जमीन पर बने 100 से ज्‍यादा घर किए जमींदोज

Shailendra Singh

उत्तराखंडःमुख्यमंत्री ने नवरात्रि पर्व पर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए कामना की

mahesh yadav