featured Breaking News देश शख्सियत

डीएनए के जनक डॉ. लालजी का निधन, कई हत्याकांड का किया था पर्दाफाश

DNA डीएनए के जनक डॉ. लालजी का निधन, कई हत्याकांड का किया था पर्दाफाश

वाराणसी। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति पद्मश्री डा. लालजी का रविवार की शाम निधन हो गया। हार्ट अटैक के बाद जल्दी जल्दी बीएचयू के एसएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। रात में करीब 10 बजें उन्होंने अंतिम सांस लीं।

 

DNA डीएनए के जनक डॉ. लालजी का निधन, कई हत्याकांड का किया था पर्दाफाश

लालजी सिंह को डीएनए फिंगर प्रिंट का जनक कहा जाता है। डा. लालजी सिंह वर्तमान में सीसीएमबी, हैदराबाद के निदेशक थे। उन्होंने दिल्ली के तंदूर हत्याकांड को सुलझाने में भी बहुत मदद की थी। बताया जा रहा था कि लालजी शाम हैदराबाद जाने के लिए फ्लाइट लेने के लिए बाबतपुर पहुंचे थे। शाम पांच बजे की फ्लाइट थी, लेकिन चार बजे ही उनको दिल का दौरा पड़ गया।

लालजी ने बारहवीं की पढ़ाई के बाद बीएचयू से उच्च शिक्षा प्राप्त की। 1971 में पीएचडी करने के बाद वो कोलकाता चले गए। उन्होंने 1974 में फेलोशिप के तहत रिसर्च किया। इसके बाद वो अमेरिका चले गए। लौटने के बाद उन्होंने डीएन के जरिए राजीव गांधी हत्याकांड, बेअंत सिंह, नैना साहनी व तंदूर हत्या कांड जैसे कई महत्वपूर्ण मामलों का पर्दाफाश किया।

Related posts

स्वतंत्रता संग्राम की ऐसी बीरांगना जिसकी मरदानगी के अंग्रेज भी थे मुरीद   

mahesh yadav

अब एम्स में 500 रुपए से कम के टेस्ट होंगे मुफ्त

Pradeep sharma

बलरामपुर- पुलिस व आभकारी टीम को मिली बड़ी सफलता, 120 लीटर कच्ची शराब हुई बरामद

Breaking News