featured देश हेल्थ

अब एम्स में 500 रुपए से कम के टेस्ट होंगे मुफ्त

aiims hospital, new delhi, hospital test, free test, aiims

नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश का सबसे बड़ा अस्पताल एम्स लोगों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आया है। अब देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स में अब 500 रुपए से कम के टेस्ट मुफ्त में किए जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से यह प्रस्ताव भेजा गया है और अब एम्म अस्पताल जल्द ही इस योजना पर काम कर रहा है। 15 डॉक्टरों की कमेटी बनाने के बाद एम्स द्वारा यह फैसला लिया गया है।

aiims hospital, new delhi, hospital test, free test, aiims
aiims hospital

जानकारी के अनुसार अगर बात की जाए एम्स में करीब 10 हजार ऐसे आते हैं जोकि ब्लड टेस्ट, एक्स-रे आदि जैसे कई सारे टेस्ट कराते हैं। अस्पताल अभी इस योजना पर काम कर रहा है। लेकिन जानकारी यह भी है कि अगर यह योजना लागू हो जाती है तो प्राइवेट वार्ड की फीस में बढ़ोतरी हो सकती है। आपको बता दें कि एम्स अस्पताल में 2 हजार लोग रोजाना भर्ती कराए जाते हैं इस हिसाब से एम्स हर साल इस सिर्फ इन टेस्टों से 100 करोड़ के करीब की कमाई करता है।

वही डॉक्टरों की कमेटी यह भी जांच रही है कि जो मरीज अस्पताल में आती है उन्हें किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जानकारी यह भी है कि अस्पताल में 266 के करीब प्राइवेट रूम हैं और अगर यह योजना लागू हो जाती है तो प्राइवेट वार्ड की फीस में बढ़ोतरी हो सकती है लेकिन इससे कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला है। ऐसा इसलिए है क्योंकि प्राइवेट अस्पताल में इससे भी कई ज्यादा प्राइवेट वार्ड की फीस होती है जिसके मुकाबले एम्स की फीस काफी कम है।

Related posts

योगी सरकार ने राहुल को लखनऊ और लखीमपुर खीरी जाने की नहीं नहीं दी इजाजत

Neetu Rajbhar

कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते चार दिनों से छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर फंसे लोगों की मुश्किलें और बढ़ी

Rani Naqvi

आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुई बढोतरी,लोगों को मिली राहत

rituraj