featured देश

राहुल गांधी पर आकाशवाणी के ट्वीट से बढ़ा विवाद

Rahul gandhi राहुल गांधी पर आकाशवाणी के ट्वीट से बढ़ा विवाद

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर आकाशवाणी के एक ट्वीट से विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल आरएसएस पर टिप्पणी करने को लेकर मानहानि के केस में अपना रुख बदलने के लिए आकाशवाणी ने ट्वीट किया जिसमें राहुल के आरएसएस पर दिए गए बयान का जिक्र करते हुए उनपर तंज कसा गया था। लेकिन बाद में उसे डिलीट करवा दिया गया।

ट्वीट में लिखा था, ‘वह पहले डर क्यों गए थे। अब ऐसा क्या हो गया जो आरएसएस का अपमान करने का साहस उन्होंने फिर से जुटा लिया?’ लेकिन कांग्रेस ने इसे अक्षम्य एवं शर्मनाक करार दिया और सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू से सवाल किया कि क्या सरकारी प्रसारक को भगवा एजेंडा का प्रचार करने की अनुमति दी जा रही है। दरअसल, ऑल इंडिया रेडियो एक सरकारी संस्था है और एसे में उससे इस तरह के ट्वीट की उम्मीद नहीं की जा सकती।

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि टिप्पणियां जल्दबाजी में हटा ली गई हैं, लेकिन प्रसारक आरएसएस के एजेंडे को आगे बढ़ाते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है।

Related posts

UP News: 30 अक्टूबर को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जनेश्वर मिश्र पार्क तक साइकिल यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश यादव

Rahul

मोबाइल ऐप बनाएगी चारधाम यात्रियों की राह सुगम

rituraj

भाजपा सांसद छेदी पासवान की लोकसभा सदस्यता खत्म

bharatkhabar