featured देश

भाजपा सांसद छेदी पासवान की लोकसभा सदस्यता खत्म

Chedi भाजपा सांसद छेदी पासवान की लोकसभा सदस्यता खत्म

पटना। पटना उच्च न्यायालय ने गुरुवार को एक याचिका पर सुनवाई करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद छेदी पासवान की लोकसभा सदस्यता खत्म कर दी। पासवान सासराम से सांसद हैं। इन पर हलफनामे (शपथपत्र) में जानकारी छिपाने का आरोप है। उन्होंने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को हराया था। पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति के के मंडल की एकल पीठ ने सासाराम निवासी गंगा मिश्रा की याचिका पर सुनवाई करते हुए सांसद छेदी पासवान की लोकसभा सदस्यता खत्म करने का आदेश दिया।

Chedi

याचिकाकर्ता गंगा मिश्रा के वकील मनोरंजन कुमार वर्मा ने बताया कि याचिका में सांसद पर शपथपत्र में आपराधिक मामले की जानकारी छिपाने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि वर्ष 2006 में सांसद के खिलाफ दर्ज मामले का नामांकन पत्र के समय शपथपत्र में उल्लेख नहीं किया गया था, जो नियम के विरुद्ध है।

इस फैसले के आने के बाद पासवान ने फोन पर आईएएनएस को कहा कि वह न्यायालय के फैसले का सम्मान करते हैं। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि वर्ष 2006 में वह क्षेत्र दुर्गावती परियोजना को लेकर धरने पर बैठे थे। इसी मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उन्होंने कहा कि इस मामले में अब तक कोई आरोप भी तय नहीं किया गया है।

पासवान ने कहा कि यह जनहित का मामला था, आपराधिक मामला नहीं है। उन्होंने कहा कि पटना उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ वह ऊपरी अदालत जाएंगे।

छेदी पासवान ने 2014 में कांग्रेस उम्मीदवार मीरा कुमार को हराया था। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और पिछले चुनाव में सासाराम से कांग्रेस की प्रत्याशी मीरा कुमार ने इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूर्व से ही उनका न्यायालय पर भरोसा रहा है और इस फैसले से उनका भरोसा और सु²ढ़ हो गया है।

Related posts

विज्ञान जगत को चौंका देने वाला कोरोना केस, निगेटिव मां ने दिया पॉजिटिव बच्चे को जन्म

Shailendra Singh

नाना पाटेकर माफी मांगने के बजाय मुझे झूठा बता रहे हैं ऐसे इंसान से क्या कह सकती हूं: तनुश्री दत्ता

Rani Naqvi

कोरोना, हिंसा के बाद फिर से गोलियों से गूंज उठा अमेरिका, कई लोगों ने गंवाई जान..

Mamta Gautam