Breaking News राज्य

महाराष्ट्र: ओवरलोडिंग के कारण सीएम फडणवीस के हेलीकॉप्टर की हुई आपात लैंडिंग

helicopter महाराष्ट्र: ओवरलोडिंग के कारण सीएम फडणवीस के हेलीकॉप्टर की हुई आपात लैंडिंग

नासिक। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हेलीकॉप्टर की ओवरलोडिंग के कारण आपात लैंडिंग करानी पड़ी। आपात लैंडिग को लेकर सीएम के सहयोगी संतोष बारी ने बताया कि ये घटना सुबह लगभग 9 बजकर 30 मिनट की है,जब सीएम हेलीकॉप्टर से नासिक से औरंगाबाद जा रहे थे। इस दौरान उनके साथ जल संसाधन मंत्री गिरिश महाजन और अन्य नेता भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि जैसे ही हेलीकॉप्टर ने खुले मैदान से उड़ान भरी तो ये मुश्किल से 50 फीट तक ही उड़ पाया, जिस वजह से पायलट को कुछ ही मीटर की दूरी पर उसकी आपात लैंडिंग करवानी पड़ी।  helicopter महाराष्ट्र: ओवरलोडिंग के कारण सीएम फडणवीस के हेलीकॉप्टर की हुई आपात लैंडिंग

बारी ने आगे बताया कि हेलीकॉप्टर में जरूरत से ज्यादा लोगों के सवार होने के चलते वो ओवरलोड़ हो गया और ज्यादा भार नहीं उठा पाया इसलिए सीएम के रसोइए और उनके बेगों को उड़ान भरने के कुछ देर बाद की गई आपत लैंडिंग के बाद उतार दिया गया। उन्होंने कहा कि फडणवीस और उनकी टीम 25 मिनट की उड़ान के बाद औरंगाबाद पहुंची जबकि उनका रसोइया बैग सहित सड़क मार्ग से औरंगाबाद पहुंचा। इस घटना ने सुरक्षा अधिकारियों को सचेत कर दिया है क्योंकि फडणवीस के वीवीआईपी हेलीकॉप्टर के साथ पहले भी इस तरह की तीन घटनाएं हो चुकी हैं इससे पहले मई महीने में लातूर में फडणवीस का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना भी शामिल है, जिसमें फडणवीस बाल-बाल बच गए थे।

Related posts

यूपी में नोटबंदी को लेकर छिड़ेगी जंग, पीएम मोदी -राहुल होंगे आमने -सामने

shipra saxena

मोदी पाकिस्तान पर उचित नीति बनाने में विफल: कांग्रेस

bharatkhabar

सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने एम जोसेफ के नाम की सिफारिश करने पर फैसला टाला

Rani Naqvi