September 24, 2023 8:54 am
featured Breaking News बिहार राज्य

रेलवे टेंडर घोटाले से बचने के लिए लालू ने अपनाया टोटका, मांसहारी से बन गए शाकाहारी

lalu 2 रेलवे टेंडर घोटाले से बचने के लिए लालू ने अपनाया टोटका, मांसहारी से बन गए शाकाहारी

पटना। मछली खाने के शौकीन बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव शाकाहारी हो गए हैं। ऐसा उन्होंने पंडित शंकर चरण त्रिपाठी के कहने पर किया है। हालांकि लालू पहले भी 15 दिनों के लिए मांस-मछली को छुआ तक वहीं था, लेकिन इस बार वो पूरी तरह से शाकाहारी हो गए हैं। उनका कहना है कि अब उनका मांस-मछली खाने का दिल नहीं करता है। आपको बता दें कि इस समय लालू यादव का पूरा परिवार रेलवे टेंडर घोटाले में फंसा हुआ है, जिसके चलते उन्होंने पंडित शंकर चरण त्रिपाठी से उपाय सुझाने को कहा और पंडित जी ने लालू को मांस-मछली छोड़ने का उपाय बता दिया।

lalu 2 रेलवे टेंडर घोटाले से बचने के लिए लालू ने अपनाया टोटका, मांसहारी से बन गए शाकाहारी
पंडित शंकर चरण त्रिपाठी पार्टी के प्रवक्ता होने के साथ-साथ पार्टी के अध्यक्ष लालू प्रसाद की समस्या से मुक्ति के लिए कई प्रकार की पूजा पाठ भी करते हैं। बताते चलें कि लालू ने इससे पहले भी मांस-मछली छोड़ दी थी।उस वक्त उन्होंने कहा था कि भगवान शिव ने स्वप्न में आकर उन्हें मांसाहार का सेवन नहीं करने की सलाह दिया था।
हालांकि बाद में उन्होंने अंडा को फल बताकर उसे ग्रहण करना शुरू कर दिया था।

Related posts

10 फरवरी 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul

केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने दिव्यांगों के कार्यक्रम में एक शख्स को ‘टांग तोड़ने की दी धमकी

Rani Naqvi

साबिया सैफी रेप हत्याकांड को लेकर सड़कों पर उतरे लोग, निकाला केंडल मार्च

Rani Naqvi