featured देश बिहार राज्य

पटना के मगध महिला कॉलेज में लड़कियों के जीन्स पहनने पर बैन, बताई ये वजह

patna

पटना। पटना के मगध महिला कॉलेज में कॉलेज प्रशासन ने लड़कियों के जीन्स पहनने पर रोक लगा दी है। इतना ही नहीं लड़कियां अब पटियाला सूट पहनकर भी कॉलेज नहीं आ सकती। पटना में कॉलेज प्रशासन ने नया ड्रेस कोड लागू किया है। जिसके अंदर लड़कियों को जीन्स, पटियाला सूट और क्लास रूम के अंदर मोबाइल चलाने पर भी बैन लगाया गया है। इस मामले में कॉलेज की प्रिंसिपल शशि शर्मा का कहना है कि हमने ये ड्रेस कोर्ड सामाजिक असमानयता को देखते हुए लागू किया है। जिसको 12 दिसंबर से लागू किया जाएगा।

patna
patna

बता दें कि प्रिंसिपल शर्मा ने आगे कहा कि ये फैसला स्टूडेंट्स से बातचीत कर किया गया है। इस नए नियम से स्टूडेंट्स में एक समानता का भाव आएगा। वहीं, जहां तक मोबाइल का संबंध है तो इसके लिए मोबाइल फ्री जोन बना हुआ है, जहां जाकर लड़कियां बात कर सकती हैं। इस नए नियम के बारे में मगध महिला कॉलेज की छात्राओं ने बताया कि उनकी राय लेकर ही ये नए नियम लागू किये गए हैं। उन्हें इस फैसले से कोई ऐतराज नहीं है, बल्कि वो लोग काफी खुश है की इस नए नियम से समानता की भावना आएगी।

Related posts

किसानों की आज महापंचायत, हरियाणा के 5 जिलों में इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू

Rahul

पाक के ‘न्यूक्लियर सिटी’ दावे को भारत ने नकारा, कहा आरोप बेबुनियाद

shipra saxena

2019 का लोकसभा चुनाव है निर्णायक,गठबंधन से पहले बढ़ाएंगे वोट बैंक: अखिलेश

Breaking News