शख्सियत

आज है बाबा भीम राव अंबेडकर की 61 वीं पुण्यतिथि,

abedikar आज है बाबा भीम राव अंबेडकर की 61 वीं पुण्यतिथि,

नई दिल्ली। आज डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 61वीं पुण्यतिथि है। अंबेडकर को भारतीय संविधान का पिता कहते हैं क्योंकि संविधान का निर्माण ही अंबेडकर ने किया था। बाबा भीमराव एक अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का नाम आंबावडेकर था। उनके टीचर ने उनका नाम अंबेडकर रखा था।

 

abedikar आज है बाबा भीम राव अंबेडकर की 61 वीं पुण्यतिथि,

1908 में अंबेडकर ने एलफिंस्टन कॉलेज में दाखिला लिया और पहले दलित बच्चे बने। अंबेडकर की उपलब्धियों की बात करें तो पीएचडी करने वाले वो पहले भारतीय थे और उनके पास तकरीबन 32 डिग्री थी। इसके साथ ही मैट्रिक पास करने वाले भी वो पहले दलित थे।

अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए उन्होंने आरक्षण की बात की थी ।मध्य प्रदेश और बिहार को विभाजित करने का विचार पहले अंबेडकर द्वारा प्रस्तावित किया गया था। 1912 में दोनों राज्य बने। डॉक्टर अंबेडकर को 1947 में देश का पहला लॉ एंड जस्टिस मिनिस्टर बनाया गया था। वूमन राइट्स बिल रिजेक्ट होने के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। 6 दिसंबर को बीमारी के बाद उनका निधन हो गया।

Related posts

मुंबईः दर्दनाक हादसा! चलती कार बनी आग का गोला, एनसीपी नेता संजय शिंदे की हादसे में मौत

Trinath Mishra

जन्मदिन स्पेशल: “हैं और भी दुनिया में सुख़न्वर बहुत अच्छे, कहते हैं कि ग़ालिब का है अन्दाज़-ए बयां और”

Rani Naqvi

‘वैदेही’ सिंगापुर में आयोजित नृत्य कलांजलि में बिखेरेंगी भरतनाट्यम के रंग

pratiyush chaubey