खेल

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, बुमराह-पटेल को मौका

bumrah

नई दिल्ल। दक्षिण अफ्रीका में अगले महीने शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। दाये हाथ के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम में जगह मिली है। वहीं, दूसरे विकेटकीपर के विकल्प के तौर पर पार्थिव पटेल को मौका दिया गया है। पांच जनवरी 2018 से शुरू होने वाले दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम का ऐलान से पहले कयास लग रहे थे कि अजिंक्या रहाणे को फॉर्म को देखते हुए उनका स्थान कट सकता है, लेकिन सेलेक्टर्स ने उन पर भरोसा जता है। वहीं जसप्रीत बुमराह जैसे युवा खिलाड़ी को टेस्ट में पदार्पण का भी मौका मिला है।

bumrah
bumrah

बता दें कि चयन प्रक्रिया में श्रीलंका के खिलाफ खेले जान वाले तीन टी-20 मैचों के लिए भी टीम चुनी गई। जिसमें विराट कोहली को आराम दिया गया है। टीम की अगुवाई रोहित शर्मा करेंगे। फिलहाल टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के आखिरी टेस्ट मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला जा रहा है।

वहीं दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम- विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, के एल राहुल, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्ये रहाणे, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, भुवेश्नर कुमार, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, रिद्धिमान साहा, पार्थिव पटेल और उमेश यादव।

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल. राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे्य, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, यजुवेंद्र चहल, कुलदीव यादव, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, बासिल थंपी, जयदेव उनादकत

Related posts

सचिन तेंदुलकर का 50वां जन्मदिन, यहां जाने उनके सारे रिकॉर्ड

Rahul

IPL LIVE : कोलकाता VS दिल्ली का मैच, कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता टॉस, लिया बॉलिंग का फैसला

Rahul

आईपीएल: जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी दिल्ली, कोलकाता से होगा मुकाबला

lucknow bureua